ETV Bharat / state

भिवानी में राज बब्बर का रोड शो, कामरेड ओमप्रकाश के लिए मांगे वोट - Raj Babbar road show - RAJ BABBAR ROAD SHOW

भिवानी में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के लिए कांग्रेस नेता और अभिनेता राज बब्बर ने प्रचार किया और उनके लिए वोट मांगे.

RAJ BABBAR ROAD SHOW
भिवानी में राज बब्बर का रोड शो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 30, 2024, 9:48 PM IST

भिवानी: भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील करने सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अभिनेता राज बब्बर पहुंचे. उन्होंने शहर में रोड शो कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे. रोड शो की शुरूआत स्थानीय हुड्डा पार्क से हुई, जिसके बाद हांसी गेट, घंटाघर, बिचला बाजार होकर रोड शो दादरी गेट पर संपन्न हुआ.

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा कि कामरेड ओमप्रकाश हर वर्ग के सहयोगी है. सामाजिक कार्यों में उनका कोई सानी नहीं है. भाजपा के लोग भी कामरेड ओमप्रकाश को पसंद करते हैं. हमें विनम्र होकर भाजपा को पसंद करने वालों के भी वोट कामरेड के पक्ष में लेने हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर चलेंगे तो कामरेड ओमप्रकाश को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. कामरेड के विजय जुलूस में शामिल होने के लिए वे जरूर आएंगे.

भिवानी में राज बब्बर का रोड शो (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : नूंह के सिंगार गांव में राज बब्बर की रैली, बोले- हरियाणा ही नहीं, देश में भी कांग्रेस सरकार की जरूरत - Haryana Assembly Election 2024

रोड शो के बाद कामरेड ओमप्रकाश ने भिवानी विधानसभा क्षेत्र के गांव धारेडू, मधमाधवी, ढ़ाणा लाडनपुर, ढ़ाणा नरसान नायक चौपा, जोगी धर्मशाला, हनुमान गेट, अंबेडकर कॉलोनी, सैनी धर्मशाला हनुमान गेट का दौरा कर जनसंपर्क किया. ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मैं स्वार्थ के लिए राजनीति में नहीं आया. मेरा लक्ष्य है कि इस शहर को गुणात्मक सुविधाएं मिले. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास ये रहेगा कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले, कर्मचारियों को उनका मान-सम्मान मिले, समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो. तभी मैं अपने आपको वास्तविक रूप से सफल कह पाऊंगा.

भिवानी: भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील करने सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अभिनेता राज बब्बर पहुंचे. उन्होंने शहर में रोड शो कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे. रोड शो की शुरूआत स्थानीय हुड्डा पार्क से हुई, जिसके बाद हांसी गेट, घंटाघर, बिचला बाजार होकर रोड शो दादरी गेट पर संपन्न हुआ.

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज बब्बर ने कहा कि कामरेड ओमप्रकाश हर वर्ग के सहयोगी है. सामाजिक कार्यों में उनका कोई सानी नहीं है. भाजपा के लोग भी कामरेड ओमप्रकाश को पसंद करते हैं. हमें विनम्र होकर भाजपा को पसंद करने वालों के भी वोट कामरेड के पक्ष में लेने हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर चलेंगे तो कामरेड ओमप्रकाश को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. कामरेड के विजय जुलूस में शामिल होने के लिए वे जरूर आएंगे.

भिवानी में राज बब्बर का रोड शो (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें : नूंह के सिंगार गांव में राज बब्बर की रैली, बोले- हरियाणा ही नहीं, देश में भी कांग्रेस सरकार की जरूरत - Haryana Assembly Election 2024

रोड शो के बाद कामरेड ओमप्रकाश ने भिवानी विधानसभा क्षेत्र के गांव धारेडू, मधमाधवी, ढ़ाणा लाडनपुर, ढ़ाणा नरसान नायक चौपा, जोगी धर्मशाला, हनुमान गेट, अंबेडकर कॉलोनी, सैनी धर्मशाला हनुमान गेट का दौरा कर जनसंपर्क किया. ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मैं स्वार्थ के लिए राजनीति में नहीं आया. मेरा लक्ष्य है कि इस शहर को गुणात्मक सुविधाएं मिले. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास ये रहेगा कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले, कर्मचारियों को उनका मान-सम्मान मिले, समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो. तभी मैं अपने आपको वास्तविक रूप से सफल कह पाऊंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.