रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों और से एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनान के लिए शनिवार को सीएम विष्णुदेव साय ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अन्य नेताओं के साथ बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी के लिए प्रचार किया. रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को जिताने की अपील करते हुए सीएम विष्णुदेव साय और बृजमोहन अग्रवाल ने जनता से आशीर्वाद मांगा.
सीएम ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर सीएम ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. सीएम ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को देवतुल्य की उपाधि से नवाजा और कहा कि कठोर परिश्रम और मेहनत से आप सब लोग बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को जिताने में लग गए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण भाजपा ने किया और राज्य का विकास भजपा की सरकार ही कर रही है
कांग्रेस पर सीएम साय का तंज: सीएम साय ने इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 में जनता से झूठे वादे करके सरकार बनाई और पिछले पांच वर्ष कांग्रेस ने सिर्फ लूटने का कार्य किया. कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जनता के जेब से पैसा निकालने का कार्य करती रही. वहीं भाजपा की सरकार बनते ही हमारी सरकार ने जनता के जेब में पैसा डालने का काम किया है
त्यौहार के पहले देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने महतारी वंदन का पैसा प्रदेश की बहनों के खाते में पहुंचाया है. प्रदेश के हर घर में मोदी जी और भाजपा की योजनाओं का लाभ पहुंचा है. सभी परिवारों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है. आप भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जी के लिए कमल का बटन दबाये आपको एक नहीं दो विधायक मिलेंगे: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
दक्षिण की जनता ने मुझे सदैव अभूतपूर्व प्रेम और स्नेह दिया. जिसकी बदौलत मैं लगातार दक्षिण विधानसभा बढ़ती मार्जिन से जीतते आया हूं. बीते विधानसभा चुनाव में दक्षिण की जनता ने इतना अधिक स्नेह दिया की पूरे प्रदेश में सबसे अधिक मार्जिन से जितने वाली विधानसभा दक्षिण विधानसभा रही. लोकसभा चुनाव में भी आपका प्यार मिला. हमारे सीएम को एक और वादा दीजिए कि दोबारा रायपुर दक्षिण की सीट बड़ी मार्जिन से भाजपा की झोली में आप डालेंगे और अपने प्रत्याशी सुनील सोनी को विधानसभा में दक्षिण का नेतृत्व करने पहुंचाएंगे: बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर से बीजेपी के सांसद
उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत: रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस ने इस सिलसिले में तैयारी बैठक की है. जिसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़ शामिल हुए. रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए सभी ब्लाकों में तथा कुल 19 वार्डो में विधानसभा क्षेत्र को बांटकर वरिष्ठ नेताओं को प्रभार दिया गया है. कांग्रेस नेताओं ने इस बात के लिये एकजुटता दिखाई कि दक्षिण विधानसभा में अबकी बार कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाना है.
आप सभी को जिम्मेदारी दी गयी है. 2 मोबाइल से आप लोगों को काम करना है. सभी समाज के लोगों को जोड़कर काम करना है. भाजपा ने 10 माह में कौन सा काम किया है उनको बताना है. सरकार की नाकामी बड़ा मुद्दा है. सूरजपुर, बलरामपुर, बलौदाबाजार और कवर्धा के बारे में लोगों को बताना है: चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष
पूरी ताकत से चुनाव लड़ना है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा युवा प्रत्याशी है, एनएसयूआई के अध्यक्ष थे, अब युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है. भाजपा के लोग भ्रम फैलाने का काम करते हैं.बूथ में मतदाता चिन्हित करना है। मत वहीं है जो पेटी में डाला जाये और अधिक से अधिक मतदान करवाना है. आकाश शर्मा को जीताना है: विजय जांगिड़, एआईसीसी संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी , छत्तीसगढ़
कांग्रेस का सुनील सोनी पर आरोप: कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण विधानसभा से इस्तीफा देकर वीआरएस लिए हैं. इसका मतलब है कि जनता के प्रति जिम्मेदारियां को पूरा करने में उन्होंने असमर्थता जताई. अब कहते हैं कि दक्षिण को दो विधायक मिलेंगे क्या दक्षिण की जनता को नासमझ समझते है. पूरा शहर जानता है कि सुनील सोनी निष्क्रिय सांसद थे बृजमोहन अग्रवाल सुनील सोनी की झूठी उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं