ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: बागेश्वर बाबा से मिले बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी

रायपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी ने बाबा बागेश्वर से मुलाकात की है.

BJP CANDIDATE SUNIL SONI
रायपुर दक्षिण उपचुनाव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2024, 10:13 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 6:22 AM IST

रायपुर: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से रायपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने मुलाकात की है. उन्होंने बाबा से चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. रायपुर में दोनों की मुलाकात हुई है. बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात को सुनील सोनी ने बाबा बागेश्वर से भेंट की. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात के दौरान बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी ने उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा.

सुनील सोनी ने धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया: इस अवसर पर सुनील सोनी ने धीरेंद्र शास्त्री के ठहराव स्थल का रुख किया. यहां उन्होंने बाबा बागेश्वर का स्वागत किया और बालाजी सरकार की कृपा मांगी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कामना की है कि हमेशा छत्तीसगढ़ पर बालाजी सरकार की कृपा बनी रहे. चारों ओर सुख-समृद्धि का वातावरण बना रहे.

सुनील सोनी ने रविवार को किया प्रचार: बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी जनसंपर्क अभियान में जुट गए. सुनील सोनी ने आज रायपुर में मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड में जनसंपर्क के दौरान काली बाड़ी स्थित काली माता मंदिर में दर्शन की है. इस दौरान उन्होंने रायपुर की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.

आकाश शर्मा से सुनील सोनी की टक्कर: रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी की टक्कर कांग्रेस के युवा उम्मीदवार आकाश शर्मा से है. सुनील सोनी इससे पहले रायपुर के लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. सुनील सोनी बृजमोहन अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं. इस लिहाज से बृजमोहन अग्रवाल भी लगातार सुनील सोनी के लिए कैंपेन कर रहे हैं. आकाश सोनी कांग्रेस का युवा चेहरा हैं. वह भूपेश बघेल और दीपक बैज के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में देखना होगा कि दोनों के बीच जंग में किसकी जीत होती है.

बाबा बागेश्वर पहुंचे छत्तीसगढ़, बंटोगे तो कटोगे वाले बयान का किया समर्थन, भगवा ए हिंद की मांग की

दिवाली से भाईदूज: कायस्थ समाज के कलम दवात बंद करने का रहस्य जानिए

भारत का अगला मैच किसके साथ होगा? जानिए कब, कहां और किस समय खेलेती नजर आएगी टीम

रायपुर: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से रायपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने मुलाकात की है. उन्होंने बाबा से चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. रायपुर में दोनों की मुलाकात हुई है. बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात को सुनील सोनी ने बाबा बागेश्वर से भेंट की. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात के दौरान बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी ने उपचुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा.

सुनील सोनी ने धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया: इस अवसर पर सुनील सोनी ने धीरेंद्र शास्त्री के ठहराव स्थल का रुख किया. यहां उन्होंने बाबा बागेश्वर का स्वागत किया और बालाजी सरकार की कृपा मांगी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कामना की है कि हमेशा छत्तीसगढ़ पर बालाजी सरकार की कृपा बनी रहे. चारों ओर सुख-समृद्धि का वातावरण बना रहे.

सुनील सोनी ने रविवार को किया प्रचार: बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी जनसंपर्क अभियान में जुट गए. सुनील सोनी ने आज रायपुर में मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड में जनसंपर्क के दौरान काली बाड़ी स्थित काली माता मंदिर में दर्शन की है. इस दौरान उन्होंने रायपुर की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.

आकाश शर्मा से सुनील सोनी की टक्कर: रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी की टक्कर कांग्रेस के युवा उम्मीदवार आकाश शर्मा से है. सुनील सोनी इससे पहले रायपुर के लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं. सुनील सोनी बृजमोहन अग्रवाल के करीबी माने जाते हैं. इस लिहाज से बृजमोहन अग्रवाल भी लगातार सुनील सोनी के लिए कैंपेन कर रहे हैं. आकाश सोनी कांग्रेस का युवा चेहरा हैं. वह भूपेश बघेल और दीपक बैज के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में देखना होगा कि दोनों के बीच जंग में किसकी जीत होती है.

बाबा बागेश्वर पहुंचे छत्तीसगढ़, बंटोगे तो कटोगे वाले बयान का किया समर्थन, भगवा ए हिंद की मांग की

दिवाली से भाईदूज: कायस्थ समाज के कलम दवात बंद करने का रहस्य जानिए

भारत का अगला मैच किसके साथ होगा? जानिए कब, कहां और किस समय खेलेती नजर आएगी टीम

Last Updated : Nov 4, 2024, 6:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.