रायपुर: गंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वाले 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की ज्वाइंट टीम ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में से 5 आरोपी दूसरे राज्य के रहने वाले हैं. रायपुर पुलिस ने गोवा में कैंप करते हुए 8 सटोरियों को गोवा के एमबीआर होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड कर गिरफ्तार किया. सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 4 लैपटॉप एक कैमरा एक कैलकुलेटर और 27 मोबाइल फोन के साथ 11 एटीएम कार्ड बरामद किया है. मौके से चेक बुक और राउटर भी जब्त किया गया है.
गोवा से पकड़े गए 8 शातिर सटोरिए: पकड़े गए सटोरिए बड़े ही शातिराना तरीके से गोवा में बैठकर आईपीएल मैचों पर पैसा लगवा रहे थे. रायपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस लगातार सट्टेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए सायबर सेल की मदद से कार्रवाई कर रही है. तमाम सख्तियों के बाद भी सट्टेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
"रायपुर के गंज थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था. संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों के हुलिया और उसके लोकेशन की जानकारी देने के बाद गंज पुलिस की टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गोवा में कैंप करते हुए 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सटोरिये आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एमडी 143 आईडी को 25 लाख रुपए में लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा का संचालन कर रहे थे." - संदीप मित्तल, एडिशनल एसपी, क्राइम
तीन सटोरिए फरार, तलाश जारी: पुलिस के हाथ तीन सटोरिए नहीं लगे हैं जिनकी तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक फरार सटोरियों में जय, करण और मोहित शामिल हैं. तीनों पर आरोप है कि ये लोग सट्टे के संचालन में पकड़े गए लोगों की मदद किया करते थे.
कैसे गिरफ्त में आए बुकी: जय करण और मोहित कैमरे के माध्यम से गोवा के फ्लैट में उपस्थित गिरफ्तार सटोरियों पर नजर रखे थे. अंशु और करीम नाम का शख्स था जो यूएई से इन सब की गतिविधियों पर नजर रखा रखता था. पकड़े गए सटोरियों में तनुल गुरनानी मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है. शुभम माथुर राजस्थान के सीकर का रहने वाला है. नीरज मूलचंदानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. श्यामसुंदर जगत जांजगीर के बलौदा का रहने वाला है. पवन कुमार शेखावत राजस्थान के झुंझुनू मंडावा का रहने वाला है. रोहित आहूजा मध्य प्रदेश के कटनी का रहने वाला है. शुभम बजाज कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. प्रदीप शर्मा राजस्थान के सीकर जिला का रहने वाला है. सभी लोग हाईटेक तरीके से सट्टेबाजी का काम कर रहे थे. रेलवे स्टेशन से पकड़े गए युवक ने जब सभी की पोल खोली तब जाकर मामले से पर्दा उठा और आठ लोगों की गिरफ्तारी हो सकी.