ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के बीच Delhi-NCR में आई आंधी, सड़कों पर गिरे कई पेड़; जानें, हल्की बारिश से कैसा हुआ मौसम - Massive Dust Storm Hits Delhi NCR - MASSIVE DUST STORM HITS DELHI NCR

दिल्‍ली और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज गति से हवाएं चलने लगी. आंधी और तूफान के कारण यातायात की रफ्तार भी धीमी पड़ गई और इस दौरान पेड़ ग‍िरने और बड़ी टहन‍ियों की टूटने व ट‍िन टप्‍पर उड़ने की खबरें भी सामने आई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 7:08 AM IST

Delhi-NCR में धूल भरी आंधी (ETV Bharat reporter)

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र में अचानक शुक्रवार की रात्र‍ि में मौसम का म‍िजाज बदल गया. धूल भरी आंधी और तूफान की वजह से लोग दहशत में आ गए. करीब 60 से 70 क‍िमी की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने लोगों को जहां था, वहीं पर रोक द‍िया. घरों में रहने वाले लोगों ने अपने ख‍िड़की दरवाजे बंद कर द‍िए. वहीं, सड़कों पर चल रहे वाहनों की रफ्तार को तेज हवाओं और तूफान ने खड़े होने पर मजबूर कर द‍िया. तूफानी हवाओं की वजह से राजधानी द‍िल्‍ली के तमाम इलाकों में पेड़ ग‍िरने की सूचनाएं भी म‍िली हैं. सोसाइटीज एर‍िया से लेकर दूसरे इलाकों में पेड़ ग‍िरने और बड़ी टहन‍ियों की टूटने व ट‍िन टप्‍पर उड़ने की खबरें भी सामने आई हैं. हालां‍क‍ि, क‍िसी तरह की अनहोनी की कोई सूचना नहीं मिली है.

50-70 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी आंधी: देखा जाए तो मौसम व‍िभाग की तरफ से अचानक बदले मौसम के दौरान आईएमडी ने जानकारी द‍ी क‍ि दिल्‍ली-एनसीआर में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी) के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश होगी. इस दौरान 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. आईएमडी के मौसम अपडेट के बाद से राजधानी और एनसीआर में मध्‍य रात्रि तक तेज हवाओं और हल्‍की बार‍िश का स‍िलस‍िला जारी रहा है.

यह भी पढ़ें- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में इस बार दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग

आंधी से इन जगहों पर गिरे पेड़: द‍िल्‍ली के शाहदरा और नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िलों के तमाम इलाकों में तेज और तूफानी हवाओं की वजह से पेड़ ग‍िरने, पेड़ों की बड़ी टहन‍ियों के टूटने और ट‍िन आद‍ि उड़ने की घटनाएं सामने आई हैं. इसकी वजह से सोसाइटीज की सुरक्षा में तैनात गार्ड आद‍ि को ज्‍यादा परेशान‍ियां झेलनी पड़ी हैं. इन ज‍िलों के उन इलाकों में पेड़ आद‍ि के टूटने की समस्‍या ज्‍यादा आई है जहां पर एर‍िया खुला और हरा भरा है. अशोक नगर, एलआईजी फ्लैट् लोनी रोड, गोकलपुरी, ज्‍योत‍ि कालोनी, सबोली, मंडोली, हर्ष व‍िहार, नंद नगरी, शाहदरा, व‍िश्‍वास नगर, कृष्‍णा नगर, वेलकम, खजूरी, सोन‍िया व‍िहार और तमाम एर‍िया में पेड़ों की बड़ी टहन‍ियां टूटने, छत्‍तों पर लगी ट‍िन और सामान आद‍ि के हवा में उड़ने की अलग-अलग सूचनाएं म‍िली.

यह भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 टीकों को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, विशेषज्ञों ने कहा

तेज हवाओं की वजह से कमजोर ढांचे को आंशिक नुकसान पहुंचा है. झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगों को ज्‍यादा परेशानी और नुकसान उठाना पड़ा है. हालांक‍ि, अभी द‍िल्‍ली नगर न‍िगम, द‍िल्‍ली फायर ब्र‍िगेड या द‍िल्‍ली पुल‍िस की तरफ से किसी प्रकार की कोई आध‍िकार‍िक सूचनाएं नहीं म‍िल पाई हैं.

बार‍िश से लोगों को मिली गर्मी से राहत: उधर, मौसम व‍िभाग का कहना है क‍ि शुक्रवार रात्रि 10 बजे दिल्ली के कइ इलाकों में हवा की अलग-अलग रफ्तार र‍िकॉर्ड की गई. उजवा में 77 किमी प्रति घंटा, जाफरपुर में 57 किमी प्रति घंटा, लोधी रोड में 61 किमी प्रति घंटा, प्रगति मैदान में 63 किमी प्रति घंटा, पीतमपुरा में 57 किमी प्रति घंटा, नारायणा में 50 किमी प्रति घंटा और नजफगढ़ एर‍िया में हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा रही. द‍िल्‍ली एनसीआर में चली तूफानी हवाओं व हल्‍की बार‍िश ने लोगों को गर्मी से राहत देने के साथ-साथ आफत भी दी है.

ये भी पढ़ें: तीन दिन में हो सकती है झमाझम बारिश, जानिए- क्या है दिल्ली के मौसम का लेटेस्ट अपडेट

Delhi-NCR में धूल भरी आंधी (ETV Bharat reporter)

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली और एनसीआर क्षेत्र में अचानक शुक्रवार की रात्र‍ि में मौसम का म‍िजाज बदल गया. धूल भरी आंधी और तूफान की वजह से लोग दहशत में आ गए. करीब 60 से 70 क‍िमी की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने लोगों को जहां था, वहीं पर रोक द‍िया. घरों में रहने वाले लोगों ने अपने ख‍िड़की दरवाजे बंद कर द‍िए. वहीं, सड़कों पर चल रहे वाहनों की रफ्तार को तेज हवाओं और तूफान ने खड़े होने पर मजबूर कर द‍िया. तूफानी हवाओं की वजह से राजधानी द‍िल्‍ली के तमाम इलाकों में पेड़ ग‍िरने की सूचनाएं भी म‍िली हैं. सोसाइटीज एर‍िया से लेकर दूसरे इलाकों में पेड़ ग‍िरने और बड़ी टहन‍ियों की टूटने व ट‍िन टप्‍पर उड़ने की खबरें भी सामने आई हैं. हालां‍क‍ि, क‍िसी तरह की अनहोनी की कोई सूचना नहीं मिली है.

50-70 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी आंधी: देखा जाए तो मौसम व‍िभाग की तरफ से अचानक बदले मौसम के दौरान आईएमडी ने जानकारी द‍ी क‍ि दिल्‍ली-एनसीआर में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, फरीदाबाद समेत पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी) के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश होगी. इस दौरान 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. आईएमडी के मौसम अपडेट के बाद से राजधानी और एनसीआर में मध्‍य रात्रि तक तेज हवाओं और हल्‍की बार‍िश का स‍िलस‍िला जारी रहा है.

यह भी पढ़ें- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में इस बार दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग

आंधी से इन जगहों पर गिरे पेड़: द‍िल्‍ली के शाहदरा और नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िलों के तमाम इलाकों में तेज और तूफानी हवाओं की वजह से पेड़ ग‍िरने, पेड़ों की बड़ी टहन‍ियों के टूटने और ट‍िन आद‍ि उड़ने की घटनाएं सामने आई हैं. इसकी वजह से सोसाइटीज की सुरक्षा में तैनात गार्ड आद‍ि को ज्‍यादा परेशान‍ियां झेलनी पड़ी हैं. इन ज‍िलों के उन इलाकों में पेड़ आद‍ि के टूटने की समस्‍या ज्‍यादा आई है जहां पर एर‍िया खुला और हरा भरा है. अशोक नगर, एलआईजी फ्लैट् लोनी रोड, गोकलपुरी, ज्‍योत‍ि कालोनी, सबोली, मंडोली, हर्ष व‍िहार, नंद नगरी, शाहदरा, व‍िश्‍वास नगर, कृष्‍णा नगर, वेलकम, खजूरी, सोन‍िया व‍िहार और तमाम एर‍िया में पेड़ों की बड़ी टहन‍ियां टूटने, छत्‍तों पर लगी ट‍िन और सामान आद‍ि के हवा में उड़ने की अलग-अलग सूचनाएं म‍िली.

यह भी पढ़ें- भारत में कोविड-19 टीकों को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, विशेषज्ञों ने कहा

तेज हवाओं की वजह से कमजोर ढांचे को आंशिक नुकसान पहुंचा है. झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगों को ज्‍यादा परेशानी और नुकसान उठाना पड़ा है. हालांक‍ि, अभी द‍िल्‍ली नगर न‍िगम, द‍िल्‍ली फायर ब्र‍िगेड या द‍िल्‍ली पुल‍िस की तरफ से किसी प्रकार की कोई आध‍िकार‍िक सूचनाएं नहीं म‍िल पाई हैं.

बार‍िश से लोगों को मिली गर्मी से राहत: उधर, मौसम व‍िभाग का कहना है क‍ि शुक्रवार रात्रि 10 बजे दिल्ली के कइ इलाकों में हवा की अलग-अलग रफ्तार र‍िकॉर्ड की गई. उजवा में 77 किमी प्रति घंटा, जाफरपुर में 57 किमी प्रति घंटा, लोधी रोड में 61 किमी प्रति घंटा, प्रगति मैदान में 63 किमी प्रति घंटा, पीतमपुरा में 57 किमी प्रति घंटा, नारायणा में 50 किमी प्रति घंटा और नजफगढ़ एर‍िया में हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटा रही. द‍िल्‍ली एनसीआर में चली तूफानी हवाओं व हल्‍की बार‍िश ने लोगों को गर्मी से राहत देने के साथ-साथ आफत भी दी है.

ये भी पढ़ें: तीन दिन में हो सकती है झमाझम बारिश, जानिए- क्या है दिल्ली के मौसम का लेटेस्ट अपडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.