नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों को कई दिन से जारी उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. गुरुवार दोपहर वेस्ट दिल्ली में कई जगहों पर बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं. कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई तो कई जगह झमाझम बारिश हुई.
वेस्ट दिल्ली में बारिश
जानकारी के अनुसार मोती नगर, रमेश नगर, टैगोर गार्डन, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, हरी नगर इलाके में झमाझम बरसात हो रही है जबकि तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर इलाके में हल्की बरसात की शुरुआत हुई है. हालांकि दिल्ली में बारिश से जहां मौसम सुहाना होता है वहीं लोगों को जलभराव और जाम का भी सामना करना पड़ता है.
दिल्ली के महिपालपुर में झमाझम बारिश
महिलापालपुर इलाके में भी जोरदार बारिश हुई है. यहां सड़कों पर काफी पानी भी जमा हो गया है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
#WATCH | Parts of Delhi witness light spell of rain; Visuals from Mahipalpur pic.twitter.com/rmupVQRZ3t
— ANI (@ANI) July 18, 2024
दिल्ली में काले बादलों का डेरा
बारिश की कुछ तस्वीरें राजधानी के लुटियंस ज़ोन से भी सामने आईं. तस्वीरें प्रधानमंत्री निवास 7 लोककल्याण मार्ग से आई हैं, यहां सड़कें पूरी तरह से बारिश में भीगी हुई नजर आ रही है.
#WATCH | Rain in parts of the national capital of Delhi; Visuals from 7, Lok Kalyan Marg pic.twitter.com/aJ7GQQ5TKA
— ANI (@ANI) July 18, 2024
दिल्ली में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग बेहाल हैं. दिन में तेज धूप रहती है और हवा का नामोनिशान ना होने के चलते ह्यूमिडिटी अधिक होने के कारण लोग पसीने पसीने हो रहे थे. ऐसे में राजधानी में लोगों को बारिश का इंतजार था. इस बीच बीच बरसात के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही है जिससे तापमान में गिरावट की उम्मीद भी की जा रही है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी सिर्फ बूंदाबांदी हो रही है जबकि कई इलाके अब भी सूखे पड़े हुए हैं लेकिन जिस तरह से बारिश की शुरुआत हुई है उसे यही लगता है कि यह बारिश अगले कुछ दिनों तक दिल्ली वालों को राहत देने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली वालों को चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत, पूरे सप्ताह बरसेंगे बदरा
ये भी पढ़ें- दिल्ली के मोती नगर इलाके में पानी की किल्लत, परेशान जनता ने दिल्ली सरकार लगाई मदद की गुहार