लखनऊ : 17 फरवरी को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम पर असर पड़ रहा है. इससे 19 से लेकर 22 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, राजधानी लखनऊ में 20 से 22 फरवरी तक बारिश होने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा. कहीं भी बारिश नहीं रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस बहराइच जिले में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. दिन में आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी, अधिकतम तापमान 27 को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मेरठ : जिले में अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 18 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, 17 फरवरी से सक्रिय हो रहे पश्चिम विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 19 से लेकर 22 फरवरी तक बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़ें : मौसम पर चढ़ने लगा बसंती रंग, बढ़ने लगा तापमान, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा
यह भी पढ़ें : यूपी में 12 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम, कई इलाकों में गरज और चमक के साथ होगी बारिश