चंडीगढ़: अगस्त महीने की शुरुआत हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) से हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर से हरियाणा में मानसून रफ्तार पकड़ रहा है. जिसके चलते 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में बारिश हो सकती है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :01/08/2024 02:40:2) महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, करनाल, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, में मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/pGJA5bY0dp
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 31, 2024
हरियाणा में बारिश की चेतावनी: बुधवार को हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश के बाद मौसम में काफी बदलाव (Haryana Weather Update) आया है. भारतीय मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के साथ राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :01/08/2024 06:03:2) सिरसा, में मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/ZQjO6FV4k3
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 1, 2024
कहां कितनी बारिश? बुधवार को हरियाणा के हिसार में सबसे ज्यादा 15.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा चंडीगढ़ में 13.0 एमएम, जींद में 12.5 एमएम, अंबाला और 12.0 एमएम, करनाल में 11.0 एमएम, सिरसा में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते कई शहरों में जलभराव की स्थिति भी देखी गई. हरियाणा के झज्जर जिले में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या लोगों को हुई.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 31-07-2024 pic.twitter.com/z401yXfm6K
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 31, 2024
बुधवार को गुरुग्राम में 119.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते गुरुग्राम में जलभराव (WaterLogging in Haryana) से लोगों को परेशानी हुई. जलभराव की वजह से दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम देखने को मिला. अलावा फरीदाबाद में भी बारिश से जलभराव की स्थिति बनी रही.
Observed Rainfall over Delhi-NCR from 08:30 Hrs IST of 31-07-2024 to 07:15 Hrs IST of 01-08-2024 pic.twitter.com/5OZTlHUEDQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 1, 2024
गुरुग्राम बारिश के चलते लगा जाम: बारिश से गुरुग्राम के बिलासपुर चौक पर जलभराव की सूचना है. जिसके चलते यातायात बाधित हो रहा है. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए सामान्य से अधिक समय लग रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो सहयोग करें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.
*Always be careful....Drive Safely*
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) August 1, 2024
Water logging has been reported at Bilaspur chowk . Traffic may get disrupted and take more than usual time. Commuters are requested to cooperate and plan your travel accordingly
Our traffic officials are there to help. pic.twitter.com/dV56hm2XtB
हरियाणा का तापमान: हरियाणा में मानसून (Monsoon in Haryana) का सीजन और बारिश होने के बाद भी गर्मी और उमस का सितम जारी है. बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हिसार में 40.4 डिग्री सेल्सियस, महेंद्रगढ़ में 39.6 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 39.2 डिग्री सेल्सियस, रेवाड़ी में 39.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.