चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 जिलों में बारिश (Rain In Haryana) का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र में आज बारिश हो सकती है.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एमएल खिचड़ ने बताया कि हरियाणा में 17 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ बना रहेगा. इसके अलावा अरब सागर से नमी वाली हवाएं आने की संभावना है. जिससे सूबे में मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ सकती हैं.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :14/09/2024 07:24:1) झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, में हलकी वर्षा की संभावना pic.twitter.com/gHA5EaLGFh
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 14, 2024
इस हफ्ते 37 प्रतिशत ज्यादा हुई बारिश: मौसम विभाग के मुताबिक 6 सितंबर से 12 सितंबर 2024 के बीच हरियाणा में अच्छी बारिश हुई है. सामान्य से इस हफ्ते 37 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है. 6 से 12 सितंबर 2024 के बीच हरियाणा में सामान्य 25.4 एमएम बारिश होती है, इस बार 34.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा एक जून से 12 सितंबर तक मानसून कमजोर रहा है. इस दौरान हरियाणा में सामान्य से -38 प्रतिशत बारिश हुई है. इस टाइम में हरियाणा में 840.4 एमएम बारिश होती है, लेकिन सूबे में 524.4 एमएम बारिश हुई है.
जुलाई में कमजोर रहा मानसून: मौसम विभाग के मुताबिक इस बार हरियाणा में जुलाई में 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है. विभाग के मुताबिक साल 2018 में हरियाणा में 549 एमएम बारिश हुई थी. इसके अलावा 2019 में 244.8 एमएम, 2020 में 440.6 एमएम, 2021 में 668.1 एमएम, 2022 में 472 एमएम, 2023 में 390 एमएम और 2024 में 97.9 एमएम बारिश दर्ज की गई थी.