ETV Bharat / state

किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही बारिश, शहरों में जलभराव से लोग परेशान, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल - Rain in Haryana

Rain in Haryana: मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के 7 जिलों में बारिश के साथ आंधी भी चल सकती है.

Rain in Haryana
Rain in Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 25, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 7:35 AM IST

नूंह: एक बार फिर से चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सूबे के पलवल, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला जिले में बारिश हो सकती है. इस दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं (Haryana Weather Update) चलने की संभावना है.

बारिश से राहत भी आफत भी: बुधवार को हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, अंबाला और नूंह में बारिश हुई. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी रही. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी भी हुई. बारिश के चलते ट्रैफिक पर भी असर देखा गया. बुधवार को सोनीपत में 24.0 एमएम, महेंद्रगढ़ में 13 एमएम और गुरुग्राम में 6.0 एमएम बारिश दर्ज की गई.

नूंह में बारिश से किसानों के चेहरे खिले: बुधवार को नूंह में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. किसानों के मुताबिक बारिश के चलते ज्वार-बाजरे की फसलों को अब अच्छा खासा लाभ मिलेगा. धान की फसल के लिए भी बारिश अच्छी है. बता दें कि करीब 15 दिन बार जिले में बारिश हुई है. बारिश ना होने से ज्वार और बाजरे की फसल सूखने की कगार पर थी. इस जिले में सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण किसान बरसात पर निर्भर करते हैं.

तापमान में आई गिरावट: हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) के चलते तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सोनीपत में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR समेत हरियाणा में होगी जमकर बारिश, 7 जिलों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी - Haryana weather update

नूंह: एक बार फिर से चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सूबे के पलवल, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला जिले में बारिश हो सकती है. इस दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं (Haryana Weather Update) चलने की संभावना है.

बारिश से राहत भी आफत भी: बुधवार को हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, अंबाला और नूंह में बारिश हुई. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी रही. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी भी हुई. बारिश के चलते ट्रैफिक पर भी असर देखा गया. बुधवार को सोनीपत में 24.0 एमएम, महेंद्रगढ़ में 13 एमएम और गुरुग्राम में 6.0 एमएम बारिश दर्ज की गई.

नूंह में बारिश से किसानों के चेहरे खिले: बुधवार को नूंह में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. किसानों के मुताबिक बारिश के चलते ज्वार-बाजरे की फसलों को अब अच्छा खासा लाभ मिलेगा. धान की फसल के लिए भी बारिश अच्छी है. बता दें कि करीब 15 दिन बार जिले में बारिश हुई है. बारिश ना होने से ज्वार और बाजरे की फसल सूखने की कगार पर थी. इस जिले में सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण किसान बरसात पर निर्भर करते हैं.

तापमान में आई गिरावट: हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) के चलते तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सोनीपत में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR समेत हरियाणा में होगी जमकर बारिश, 7 जिलों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी - Haryana weather update

Last Updated : Jul 25, 2024, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.