नूंह: एक बार फिर से चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सूबे के पलवल, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला जिले में बारिश हो सकती है. इस दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं (Haryana Weather Update) चलने की संभावना है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :25/07/2024 05:44:2) पलवल, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, यमुनानगर, अंबाला, पंचकुला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/VMTs2nXLrg
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 25, 2024
बारिश से राहत भी आफत भी: बुधवार को हरियाणा के सोनीपत, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, अंबाला और नूंह में बारिश हुई. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी रही. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी भी हुई. बारिश के चलते ट्रैफिक पर भी असर देखा गया. बुधवार को सोनीपत में 24.0 एमएम, महेंद्रगढ़ में 13 एमएम और गुरुग्राम में 6.0 एमएम बारिश दर्ज की गई.
नूंह में बारिश से किसानों के चेहरे खिले: बुधवार को नूंह में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए. किसानों के मुताबिक बारिश के चलते ज्वार-बाजरे की फसलों को अब अच्छा खासा लाभ मिलेगा. धान की फसल के लिए भी बारिश अच्छी है. बता दें कि करीब 15 दिन बार जिले में बारिश हुई है. बारिश ना होने से ज्वार और बाजरे की फसल सूखने की कगार पर थी. इस जिले में सिंचाई के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण किसान बरसात पर निर्भर करते हैं.
तापमान में आई गिरावट: हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) के चलते तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान सोनीपत में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.