चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम लगातार करवट ले रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बताया है कि एक मई तक हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूरा दिन बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी बारिश की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को हरियाणा के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 3 मई तक को एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालय को प्रभावित करेगा.
हरियाणा में बारिश की चेतावनी: इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस देखा जा रहा है. जिसके चलते हरियाणा के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवा चल सकती है. जिसकी रफ़्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट: पंजाब और हरियाणा में 30 अप्रैल और 1 मई को कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बढ़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं हैं और उसके बाद 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. चंडीगढ़ समेत हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और पानीपत में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज हवा चल सकती है. जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
किसानों के लिए एडवाइजरी जारी: खराब मौसम को देखते हुए विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि एक ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय से होते हुए उत्तरी भारत में दर्ज हो रहा है. जिसका असर मंगलवार और बुधवार को दिखाई दे सकता है. ये वेस्टर्न डिस्टरबेंस अफगानिस्तान से होते हुए हिमालय में दाखिल हो रहा है. इस तरह किसान रबी की फसल का ध्यान रखें. कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें. खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था करें.