चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून से कई जिलों में बाढ़ से हालात बने हुए हैं. पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते नदियां भी उफान पर हैं. इस बीच चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश (Rain in Haryana) का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 जुलाई यानी आज हरियाणा के 4 जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला शामिल हैं. इन जिलों में हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: बता दें कि हरियाणा में बारिश से सिरसा और फतेहाबाद में बाढ़ के हालात बने हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी हरियाणा के 9 जिलों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 23.0 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा नूंह में 19.0 एमएम, महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम में 14.0 एमएम, पंचकूला में 3.0 एमएम, हिसार में 2.2 एमएम, भिवानी में 1.0 एमएम, सिरसा और करनाल में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :09/07/2024 05:40:2) करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/8wRsjNRt88
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 9, 2024
अधिकतम तापमान में दर्ज की गई गिरावट: सोमवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान रोहतक में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान हिसार में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 12 जुलाई तक हरियाणा में बारिश की सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा में मंगलवार और बुधवार को सुबह के समय बादल देखे जा सकते हैं.
हरियाणा मौसम अपडेट: कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है, जबकि दोपहर के बाद राज्य में तेज धूप निकल सकती है. फिलहाल आने वाले दिनों के लिए मानसून (Haryana Monsoon Update) शांत होता नजर आ रहा है, लेकिन हफ्ते की आखिर में मानसून फिर करवट लेगा और तेज बारिश देखी जा सकती है. इस दौरान हरियाणा का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है.