चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून (Haryana Monsoon Update) एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. जिसके चलते लोगों को अब गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में 22 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक हरियाणा के साथ चंडीगढ़ में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाएं चल सकती है.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी: इसके अलावा मौसम विभाग ने 19 जुलाई को हरियाणा के दो जिलों में बारिश (Rain in Haryana) और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अंबाला और यमुनानगर शामिल है. इन दो जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
तात्कालिक पूर्वानुमान हरियाणा :19/07/2024 02:43:2) अंबाला, यमुनानगर, में मेघगर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना pic.twitter.com/1jxEhhgEnB
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 18, 2024
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को सुबह के समय बादल देखे जा सकते हैं. दिन के समय तेज बारिश हो सकती है. फिलहाल आने वाले दिनों के लिए मानसून पूरा एक्टिव होता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान हरियाणा का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है.