जयपुर. आज 26 जून को एक बार फिर मौसम विभाग जयपुर ने 6 संभागों में तीव्र मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक इन संभागों में ऑरेंज और येलो अलर्ट के तहत तेज मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकेगी और बरसात होने की संभावना है.
मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बुधवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के बीच आकाशीय बिजली चमकेगी. इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कहीं-कहीं वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है. ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने के अलावा विशेष सावधानी बरतने की भी हिदायत दी गई है.
आज विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कोटा, चित्तौडगढ़ और झालावाड़ जिले में कुछ जगहों पर मेघगर्जन / वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है. इन इलाकों में बिजली चमकने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सीकर (पूर्व), अलवर, जयपुर (उत्तर-पूर्व) जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के बीच तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान में मानसून का काउंटडाउन शुरू, आज इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट - MONSOON UPDATE
मंगलवार को भी मेघ रहे मेहरबान : प्रदेश में मंगलवार को भी मेघ मेहरबान रहे. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जबकि पश्चिम राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. राज्य में अधिकतम वर्षा सेडवा (बाड़मेर) में 66.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. वहीं जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हीट वेव का असर भी नजर आया. कल प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 45.04 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीकानेर में न्यूनतम तापमान 33.03 डिग्री सेल्सियस रहा.