भरतपुर: त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भार देखते हुए रेल प्रशासन दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा. इन दोनों ट्रेनों का ठहराव भरतपुर भी होगा. इनमें दौराई- बढ़नी स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच और भगत की कोठी- दानापुर स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच संचालित होगी.
कोटा के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09657 दौराई(अजमेर)-बढ़नी स्पेशल दौराई से शनिवार दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 9.30 बजे भरतपुर पहुंचेगी. यहां से रवाना होकर अगले दिन रविवार दोपहर 01.25 बजे बढ़नी पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन बढ़नी से रविवार शाम 07.15 बजे रवाना हो कर अगले दिन दोपहर 12.45 बजे भरतपुर पहुंचेगी. यहां शाम 07.20 बजे दौराई(अजमेर) पहुंचेगी. इस गाड़ी में 10 वातानुकूलित इकोनामी थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 02 स्लीपर, 02 सामान्य कोच एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच होंगे. यह गाड़ी 12 अक्टूबर से 17 नवम्बर के बीच दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप में 06-06 ट्रिप संचालित होगी.
पढ़ें: बीकानेर से वलसाड के बीच दिवाली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के यात्रियों को होगा फायदा
यह स्पेशल गाड़ी दौराई से बढ़नी के बीच अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, कैमगंज, फरूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेन्ट्रल, एशबाग, बादशाह नगर, गोमती नगर, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर एवं तुलसीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल भगत की कोठी जोधपुर से बुधवार शाम 05.20 बजे रवाना हो कर अगले दिन रात 01.58 बजे भरतपुर आएगी. गुरुवार शाम 05.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन दानापुर से गुरुवार शाम 06.45 बजे रवाना हो कर अगले दिन दोपहर 03.05 बजे भरतपुर आएगी और भगत की कोठी शनिवार रात 01.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में 04 स्लीपर, 14 सामान्य कोच एवं 02 एसएलआर सहित कुल 20 कोच होंगे. यह गाड़ी 09 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच दोनों दिशाओं में साप्ताहिक रूप में 06-06 ट्रिप चलेगी. यह स्पेशल गाड़ी भगत की कोठी से दानापुर के बीच जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड़, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.