बिलासपुर: साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे लगातार रेल विकास, रेल कार्यों के साथ ही रेलवे लाइन और विद्युतीकरण के साथ ऑटोमेटिक सिगनलिंग का काम कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे सेफ्टी आयुक्त बीके मिश्रा ने बुधवार को झलवारा न्यू कटनी स्टेशन के बीच बिछाई जा रही तीसरी लाइन का निरीक्षण किया. साथ ही नई ओएचई लाइन के साथ दूसरे कार्यों का निरीक्षण किया.
दरअसल, रेलवे सुरक्षा के लिहाज से किया गया यह निरीक्षण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. रेलवे सेफ्टी आयुक्त बीके मिश्रा ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और गाड़ियों के गतिशील परिचालन के लिए मंडल में नई रेललाइन, दोहरी लाइन, तीसरी लाइन, चौथीलाइन का काम कराया जा रहा है.
रेलवे सेफ्टी आयुक्त ने मोटर ट्राली से किया निरीक्षण: पिछले कई दिनों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-कटनी स्टेशनों के बीच 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरी लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इस काम को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है. अनूपपुर-अमलाई स्टेशनों के मध्य 12.7 किमी विद्युतीकृत नई तीसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है. इसके बाद एसई सर्कल के आयुक्त रेलवे सेफ्टी बीके मिश्रा ने बुधवार को नई लाइन का निरीक्षण किया. बी के मिश्रा ने लाइन के निरीक्षण के बाद दल के साथ विशेष गाड़ी से अनूपपुर स्टेशन पहुंचे. अनूपपुर स्टेशन में पेनल रूम, स्टेशन, यार्ड का निरीक्षण, नई लाइन का अनूपपुर और अमलाई स्टेशन तक मोटर ट्राली निरीक्षण किया.
ट्रेनों के परिचालन में आएगी गतिशीलता: रेलवे सेफ्टी आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान इंटरलॉकिंग, क्रासिंग, पाइंट, कर्व, ब्रिज, ओएचई लाइन सिग्नलिंग उपकरण के साथ परिचालन और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर स्टडी किया. साथ ही अधिकारियों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. अमलाई स्टेशन से अनूपपुर स्टेशन तक आब्जर्वेशन कार के साथ स्पीड ट्रायल किया. आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद तीसरी लाइन पर निर्बाध रूप से गाड़ियों का परिचालन शुरू होगा, जिससे ट्रेनों के परिचालन में गतिशीलता आएगी.