नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है, हर तरह के अपराध को अंजाम देने में अपराधी कोई कसर नहीं छोड़ रहे लेकिन पुलिस की सजगता से अपराधियों के मंसूबों को फेल भी करने के मामले सामने आते है. ताजा मामला दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन का है जहां रेलेवे पुलिस और रेलवे स्टॉफ की सजगता से पुलिस ने अपहृत पांच बच्चों को सकुशल बचा लिया.
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम जब पांच छोटे बच्चों को लेकर नरेला स्टेशन पर आया एक शख्स टिकट लेने लगा तो रेलवे कर्मचारियों को शक हुआ और वहां पर तैनात रेलवे पुलिस के जवानों को भी शक हुआ. जैसे ही रेलवे पुलिस का जवान उन बच्चों से जाकर पूछताछ करने लगा यह देखकर उन्हें स्टेशन पर लाने वाला युवक मौके से फरार हो गया.
स्टेशन पहुंचे इन पांच बच्चों की उम्र करीब 4 साल से 10 साल के बीच है. इन बच्चों में तीन लड़कियां और दो लड़के हैं. सभी बच्चे हरियाणा के सोनीपत के एक गांव के रहने वाले हैं और साथ में बच्चों ने अपने गांव का नाम बताया और बताया कि उस युवक को वे नहीं जानते. उस युवक ने उन्हें फ्रूटी पिलाई थी जिसके बाद उन्हें पता नहीं वह उसके साथ यहां कैसे पहुंच गए.
ये भी पढ़ें : अंबेडकर हॉस्पिटल में मेडिकल छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, लोगों ने अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन
रेलवे के दूसरे कर्मचारियों की सतर्कता के चलते इन बच्चों को बचा लिया गया वरना उनकी जिंदगी किडनैपर के चंगुल में फंस कर किसी भी अंजाम तक पहुंच सकती थी. पुलिसकर्मियों ने बच्चों के स्कूल में पूछताछ की, जिसमें यह जानकारी मिली है कि ये पांचों बच्चे स्कूल के बाहर से गायब हो गए हैं. किडनैपर की पहचान और इन बच्चों को ले जाने का के इरादे जानने में पुलिस जुट गई है . फिलहाल बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और रेलवे पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बेलगाम अपराधी: सीलमपुर में बुजुर्ग रिक्शा चालक को मारी गोली, जीटीबी अस्पताल में चल रहा है इलाज