ETV Bharat / state

मुंबई रूट की लखनऊ से गुजरने वाली ये 10 ट्रेनें निरस्त, 10 ट्रेनें रोककर चलेंगी, देखिए LIST - railway news in hindi - RAILWAY NEWS IN HINDI

मुंबई रूट की लखनऊ से गुजरने वाली 10 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. वहीं 10 ट्रेनें रोककर चलेंगी. चलिए जानते हैं इस बारे में.

railway news in hindi many trains from mumbai to lucknow route canceled list in hindi
railway news. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 12:06 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 6:38 AM IST

लखनऊः भुसावल-खंडवा रेलखंड पर खंडवा यार्ड में री मॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा जिससे लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनें 9 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी. इनमें सात ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी. तीन ट्रेनें तय स्टेशन से तय समय से एक से तीन घंटे देरी रवाना होंगी जबकि 10 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि मुंबई रूट की 10 जोड़ी ट्रेनें आगामी दिनों में प्रभावित रहेंगी. रेलयात्री पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क पर ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.

वाराणसी चंडीगढ़ समर स्पेशल में लगेंगे छह अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 04211 वाराणसी चण्डीगढ़ जंक्शन वाया लखनऊ में 13 को जनरल का एक, स्लीपर व थडे एसी इकोनॉमी क्लास के दो-दो, थर्ड एसी का एक सहित छह कोच लगाए जाएंगे .ट्रेन संख्या 04212 चण्डीगढ जंक्शन वाराणसी वाया लखनऊ में 14 जुलाई को जनरल का एक, स्लीपर के दो, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो व थर्ड एसी के एक कोच लगाए जाएंगे.

मुंबई से लखनऊ की ये ट्रेनें कब रहेंगी निरस्त

  • 2168 बनारस- मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 व 23 जुलाई को
  • 12167 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 व 21 जुलाई को
  • 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 14, 15, 16, 18, 19, 20 व 21 जुलाई को
  • 01028 गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल 16, 18, 20, 22 व 23 जुलाई को
  • 05326 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 19 जुलाई को
  • 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 15, 16, 17, 19, 20, 21 व 22 जुलाई को
  • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक 17 जुलाई को
  • 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक 19 जुलाई को
  • 01025 दादर सेंट्रल-बलिया विशेष गाड़ी 15, 17, 19 व 22 जुलाई को
  • 01026 बलिया-दादर सेंट्रल विशेष गाड़ी 19, 21 व 24 जुलाई को निरस्त रहेंगी


    रोककर चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
  • 07651 जालना-छपरा 10 जुलाई को 2.45 घंटे
  • 12166 गोरखपुर-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट 12 जुलाई को 40 मिनट
  • 12533 पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ जं-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 12 जुलाई को 15 मिनट
  • 22130 तुलसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अयोध्या कैंट जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस आठ व 10 जुलाई को 30 मिनट
  • 22177 महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी जं. नौ जुलाई को 2.30 घंटे
  • 22177 महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी जं. 11 जुलाई को दो घंटे
  • 22538 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर जं.नौ व 11 जुलाई को डेढ़ घंटे





    देरी से रवाना होंगी यह ट्रेनें
    ट्रेन नंबर 11055 गोदान एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर जं. 22 जुलाई को तय समय 10.55 बजे से तीन घंटे देरी से ट्रेन नंबर 11061 पवन एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर 22 जुलाई को तय समय 11.30 बजे से एक घंटे देरी से, ट्रेन नंबर 15182 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 जुलाई को तय समय 11.10 बजे से दो घंटे देरी से रवाना होंगी.

ये भी पढ़ेंः बनारस में बसाई जाएगी नई काशी, मिलेंगे सस्ते फ्लैट-दुकानें; शॉपिंग मॉल, स्कूल-कॉलेज की सुविधा, क्या है पूरा प्रोजेक्ट

ये भी पढ़ेंः सीडीओ पद पर ज्वाइन नहीं करने वाले IAS अनिल सिंह पर योगी का एक्शन, वेटिंग में डाला; 4 और अफसर इधर से उधर

लखनऊः भुसावल-खंडवा रेलखंड पर खंडवा यार्ड में री मॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा जिससे लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनें 9 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी. इनमें सात ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी. तीन ट्रेनें तय स्टेशन से तय समय से एक से तीन घंटे देरी रवाना होंगी जबकि 10 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि मुंबई रूट की 10 जोड़ी ट्रेनें आगामी दिनों में प्रभावित रहेंगी. रेलयात्री पूछताछ नंबर 139 पर संपर्क पर ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.

वाराणसी चंडीगढ़ समर स्पेशल में लगेंगे छह अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया गया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 04211 वाराणसी चण्डीगढ़ जंक्शन वाया लखनऊ में 13 को जनरल का एक, स्लीपर व थडे एसी इकोनॉमी क्लास के दो-दो, थर्ड एसी का एक सहित छह कोच लगाए जाएंगे .ट्रेन संख्या 04212 चण्डीगढ जंक्शन वाराणसी वाया लखनऊ में 14 जुलाई को जनरल का एक, स्लीपर के दो, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो व थर्ड एसी के एक कोच लगाए जाएंगे.

मुंबई से लखनऊ की ये ट्रेनें कब रहेंगी निरस्त

  • 2168 बनारस- मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 व 23 जुलाई को
  • 12167 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 व 21 जुलाई को
  • 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 14, 15, 16, 18, 19, 20 व 21 जुलाई को
  • 01028 गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल 16, 18, 20, 22 व 23 जुलाई को
  • 05326 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 19 जुलाई को
  • 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 15, 16, 17, 19, 20, 21 व 22 जुलाई को
  • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक 17 जुलाई को
  • 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक 19 जुलाई को
  • 01025 दादर सेंट्रल-बलिया विशेष गाड़ी 15, 17, 19 व 22 जुलाई को
  • 01026 बलिया-दादर सेंट्रल विशेष गाड़ी 19, 21 व 24 जुलाई को निरस्त रहेंगी


    रोककर चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
  • 07651 जालना-छपरा 10 जुलाई को 2.45 घंटे
  • 12166 गोरखपुर-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट 12 जुलाई को 40 मिनट
  • 12533 पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ जं-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 12 जुलाई को 15 मिनट
  • 22130 तुलसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अयोध्या कैंट जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस आठ व 10 जुलाई को 30 मिनट
  • 22177 महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी जं. नौ जुलाई को 2.30 घंटे
  • 22177 महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी जं. 11 जुलाई को दो घंटे
  • 22538 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर जं.नौ व 11 जुलाई को डेढ़ घंटे





    देरी से रवाना होंगी यह ट्रेनें
    ट्रेन नंबर 11055 गोदान एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर जं. 22 जुलाई को तय समय 10.55 बजे से तीन घंटे देरी से ट्रेन नंबर 11061 पवन एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर 22 जुलाई को तय समय 11.30 बजे से एक घंटे देरी से, ट्रेन नंबर 15182 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 जुलाई को तय समय 11.10 बजे से दो घंटे देरी से रवाना होंगी.

ये भी पढ़ेंः बनारस में बसाई जाएगी नई काशी, मिलेंगे सस्ते फ्लैट-दुकानें; शॉपिंग मॉल, स्कूल-कॉलेज की सुविधा, क्या है पूरा प्रोजेक्ट

ये भी पढ़ेंः सीडीओ पद पर ज्वाइन नहीं करने वाले IAS अनिल सिंह पर योगी का एक्शन, वेटिंग में डाला; 4 और अफसर इधर से उधर

Last Updated : Jul 10, 2024, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.