हैदराबाद/रायबरेली: रायबरेली से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी का एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह एक नाई से अपनी दाढ़ी सेट करवा रहे हैं. बाद में पता चला कि यह फोटो रायबरेली के लालगंज के एक नाई की दुकान की है. यह फोटो वायरल होने के बाद इस नाई की लाटरी लग गई है. उसकी दुकान पर ग्राहकों की बेतहाशा भीड़ बढ़ गई है. जिस कुर्सी पर राहुल गांधी बैठे थे उस पर बैठने की होड़ सी मच गई है. ग्राहकों की कतारें लग रहीं हैं. नाई के पास वक्त नहीं बच पा रहा है.
दरअसल, राहुल गांधी रायबरेली सीट पर प्रचार के लिए बीते दिनों रायबरेली आए थे. बीते सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह निकले ही थे कि अचानक उनका काफिला लालगंज के एक सैलून के बाहर रुक गया. इस सैलून का नाम था न्यू मुंबा देवी सैलून. राहुल गांधी एसपीजी के सुरक्षा घेरे में उतरे और दुकान के भीतर चले गए. दुकान पर मौजूद नाई मिथुन अचानक राहुल गांधी को सामने देखकर हक्का-बक्का रह गया. उसे थोड़ी देर के लिए तो खुद पर विश्वास ही नहीं हुआ.
राहुल गांधी ने प्यार से उससे कहा कि मेरी दाढ़ी सेट कर दोगे. इस पर उसने राहुल गांधी को कस्टमर वाली कुर्सी पर बैठाया और धीरे-धीरे दाढ़ी सेट करने में जुट गया. वहीं उसकी दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. कई लोग मिथुन के साथ राहुल गांधी की फोटो लेने लगे. वहीं मिथुन इस डर के साथ दाढ़ी सेट करता रहा कि कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए.
करीब 20-25 मिनट के बाद जब उसने दाढ़ी सेट कर दी तो राहुल गांधी उठे और प्यार से उसके कंधे पर हाथ रखकर दाढ़ी को निहारा और मुस्कारते हुए उसके काम को इशारों में अच्छा बताया. इसके बाद राहुल गांधी ने उसके कंधे पर हाथ रखा और जेब से 500 रुपए का नोट निकालकर थमा दिया. इसके बाद वह रवाना हो गए. राहुल गांधी के जाने के बाद मिथुन की तो मानो लाटरी ही लग गई.
'अब तो हर दिन ही संडे है'
मिथुन कहते हैं कि राहुल गांधी का दुकान पर आना अकल्पनीय था. उन्होंने कहा कि जैसे ही उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसका फोन घनघनाने लगा. इतने फोन आए कि मोबाइल बंद करना पड़ा. उसने बताया कि राहुल गांधी की दाढ़ी ट्रिम करने के बाद दुकान पर भीड़ बढ़ गई गई है. अब तो हर रोज संडे जैसे ग्राहक मिल रहे हैं. पहले जहां सामान्य दिनों में 10 से 15 और संडे वाले दिन 30-40 ग्राहक आते थे, अब 30-40 ग्राहक तो दोपहर तक ही आ जाते हैं. काम काफी बढ़ गया है. बता दें कि लालगंज से 16 किमी दूर सरेनी कस्बे के पास बरदरा गांव के रहने वाले मिथुन बेहद खुश हैं.