ETV Bharat / state

राहुल गांधी से दलित-अल्पसंख्यक नाराज; बोले- बात सामाजिक न्याय की करते और मंच पर सिर्फ एक वर्ग - Rahul Gandhi Priyanka Vadra

जन आभार समारोह में रायबरेली के सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के साथ अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहे. जन आभार समारोह में अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला और लोगों को अपनी भारी जीत के लिए धन्यवाद दिया.

Etv Bharat
रायबरेली में जन आभार सभा को संबोधित करते कांग्रेस सांसद राहुल गांधी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 10:08 AM IST

रायबरेली: लोकसभा सीट रायबरेली से जीतने के बाद राहुल गांधी मंगलवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ जनता को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां कार्यक्रम के बाद अल्पसंख्यक व दलित समुदाय के नेताओं में भारी आक्रोश दिखा.

नेताओं ने एक विशेष वर्ग द्वारा मंच कब्जाने का आरोप लगाया. कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय की बात करते हैं लेकिन, मंच पर एक विशेष वर्ग के लोगों को ही स्थान मिलता है. अगर राहुल गांधी इस पर विचार नहीं करेंगे तो हम लोगों को दूसरे विकल्प के बारे में सोचना पड़ेगा.

जन आभार समारोह में रायबरेली के सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के साथ अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहे. जन आभार समारोह में अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला और लोगों को अपनी भारी जीत के लिए धन्यवाद दिया.

कार्यक्रम के दौरान ही अल्पसंख्यक और दलित वर्ग के लोगों ने मंच पर स्थान न मिलने के कारण विरोध जताया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चले जाने के बाद बाहर निकले दोनों वर्गों के नेताओं ने आरोप लगाया कि रायबरेली में एक विशेष वर्ग के लोगों का संगठन पर कब्जा है और वह लोग चाटुकारिता के बल पर मंच पूरी तरह कब्जाए रहते हैं.

जब राहुल गांधी सामाजिक न्याय की बात करते हैं तो उन्हें हर वर्ग हर समुदाय के लोगों को मंच पर स्थान देना चाहिए. लेकिन, जिस मुस्लिम समुदाय 99 प्रतिशत वोट कांग्रेस को दिया उसे मंच पर जगह न मिलना अपमानजनक है. राहुल गांधी को इस मुद्दे पर विचार अवश्य करना चाहिए.

वहीं, कुछ नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस बारे में पता नहीं होगा, अगर इस पर विचार नहीं किया गया तो मुस्लिम समुदाय को एक नए विकल्प के बारे में सोचना पड़ेगा. वहीं दूसरे मुस्लिम नेता ने कहा कि अगर इस पर विचार नहीं हुआ तो अगली बार हमारी पूरी टीम प्रियंका गांधी से व्यक्तिगत मिलेगी और इस समस्या के बारे में अवगत कराएगी.

राहुल व प्रियंका गांधी की धन्यवाद कार्यक्रम के बाद एक कार्यकर्ता पॉकेट मार का शिकार हो गया. लड्डू वितरण के बीच अचानक भगदड़ मच गई, जिसका फायदा उठाकर किसी ने कार्यकर्ता की जेब साफ कर दी. पीड़ित ने बताया कि उसके पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड समेत 2500 रुपए थे. वह अमेठी लोकसभा क्षेत्र से आभार सभा में शामिल होने आया था.

ये भी पढ़ेंः रायबरेली में बोले राहुल गांधी, बनारस से मेरी बहन प्रियंका लड़ती तो ढाई लाख वोटों से हारते पीएम मोदी

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने गले लगाकर बहन प्रिंयका का जताया आभार, दोनों के चेहरे पर दिखी जीत की खुशी

रायबरेली: लोकसभा सीट रायबरेली से जीतने के बाद राहुल गांधी मंगलवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ जनता को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां कार्यक्रम के बाद अल्पसंख्यक व दलित समुदाय के नेताओं में भारी आक्रोश दिखा.

नेताओं ने एक विशेष वर्ग द्वारा मंच कब्जाने का आरोप लगाया. कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय की बात करते हैं लेकिन, मंच पर एक विशेष वर्ग के लोगों को ही स्थान मिलता है. अगर राहुल गांधी इस पर विचार नहीं करेंगे तो हम लोगों को दूसरे विकल्प के बारे में सोचना पड़ेगा.

जन आभार समारोह में रायबरेली के सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी के साथ अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहे. जन आभार समारोह में अमेठी और रायबरेली के कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला और लोगों को अपनी भारी जीत के लिए धन्यवाद दिया.

कार्यक्रम के दौरान ही अल्पसंख्यक और दलित वर्ग के लोगों ने मंच पर स्थान न मिलने के कारण विरोध जताया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चले जाने के बाद बाहर निकले दोनों वर्गों के नेताओं ने आरोप लगाया कि रायबरेली में एक विशेष वर्ग के लोगों का संगठन पर कब्जा है और वह लोग चाटुकारिता के बल पर मंच पूरी तरह कब्जाए रहते हैं.

जब राहुल गांधी सामाजिक न्याय की बात करते हैं तो उन्हें हर वर्ग हर समुदाय के लोगों को मंच पर स्थान देना चाहिए. लेकिन, जिस मुस्लिम समुदाय 99 प्रतिशत वोट कांग्रेस को दिया उसे मंच पर जगह न मिलना अपमानजनक है. राहुल गांधी को इस मुद्दे पर विचार अवश्य करना चाहिए.

वहीं, कुछ नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इस बारे में पता नहीं होगा, अगर इस पर विचार नहीं किया गया तो मुस्लिम समुदाय को एक नए विकल्प के बारे में सोचना पड़ेगा. वहीं दूसरे मुस्लिम नेता ने कहा कि अगर इस पर विचार नहीं हुआ तो अगली बार हमारी पूरी टीम प्रियंका गांधी से व्यक्तिगत मिलेगी और इस समस्या के बारे में अवगत कराएगी.

राहुल व प्रियंका गांधी की धन्यवाद कार्यक्रम के बाद एक कार्यकर्ता पॉकेट मार का शिकार हो गया. लड्डू वितरण के बीच अचानक भगदड़ मच गई, जिसका फायदा उठाकर किसी ने कार्यकर्ता की जेब साफ कर दी. पीड़ित ने बताया कि उसके पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड व एटीएम कार्ड समेत 2500 रुपए थे. वह अमेठी लोकसभा क्षेत्र से आभार सभा में शामिल होने आया था.

ये भी पढ़ेंः रायबरेली में बोले राहुल गांधी, बनारस से मेरी बहन प्रियंका लड़ती तो ढाई लाख वोटों से हारते पीएम मोदी

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने गले लगाकर बहन प्रिंयका का जताया आभार, दोनों के चेहरे पर दिखी जीत की खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.