ETV Bharat / state

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 को पहुंचेगी अलीगढ़, एएमयू के करीब से होकर गुजरेगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की द्वितीय फेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 24 फरवरी (Bharat Jodo Nyay Yatra) को मुरादाबाद से शुरू होगी. वहीं यात्रा 25 फरवरी को अलीगढ़ में प्रवेश करेगी.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 9:23 AM IST

अलीगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारी की मीटिंग

अलीगढ़ : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 फरवरी को अलीगढ़ पहुंचेगी. इसे लेकर मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारी की मीटिंग का आयोजन एक लॉज में किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम और अन्य पदाधिकारी शामिल रहे. इस दौरान राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि बहुत ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय भारत जोड़ो यात्रा का है, जोकि मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा है. अब यात्रा उत्तर प्रदेश की सरजमीं पर है. बनारस से चंदौली, इलाहाबाद, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली से आगे बढ़ रही है. राहुल गांधी की यात्रा 25 फरवरी को अलीगढ़ पहुंचेगी.

24 फरवरी को मुरादाबाद से शुरू होगी यात्रा : राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि द्वितीय फेस की यात्रा 24 फरवरी को मुरादाबाद से शुरू होगी. मुरादाबाद, संभल, डिबाई से होते हुए अगले दिन अलीगढ़ में प्रवेश करेगी. अलीगढ़ में जमालपुर रोड पर यात्रा पहुंचेगी. वहीं, शमशाद मार्केट तक राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे. इस दौरान जनसभा भी करेंगे. अलीगढ़ से यह यात्रा हाथरस की ओर जाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की यात्रा है. किसी स्पेशल जिले की नहीं है. बहुत से कांग्रेसी नेता यात्रा का रूट अलग-अलग चाह रहे थे. भारत जोड़ो यात्रा के असर के बारे में बताते हुए तौकीर आलम ने कहा कि देश में नफरत का वातावरण फैला है. भाजपा ने देश में भाई-भाई को लड़ाने की कोशिश की, उसके खिलाफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा नहीं है, लेकिन बीच-बीच में राहुल गांधी पदयात्रा भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कम समय में बहुत लंबे सफर को तय करना है. इसे हाइब्रिड यात्रा भी कह सकते हैं. बीच-बीच में राहुल गांधी किसानों, युवाओं, श्रमिकों, व्यापारियों की परेशानियां से रूबरू हो रहे हैं.


उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के चुनाव में इस यात्रा का असर दिखा है. राहुल गांधी के सम्मान में सड़क पर लोग उतर रहे हैं. राहुल गांधी न्याय देने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों को न्याय मिलना चाहिए. भाजपा के राज्य में इनको दबाया गया. महंगाई, बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. राहुल गांधी इसको लेकर आवाज उठा रहे हैं, हालांकि सपा से गठबंधन और इंडिया के भविष्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि सकारात्मक रूप से लोगों से बातचीत आगे बढ़ रही है. कांग्रेस पार्टी इस संविधान और देश के ताना-बाना को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की सर जमीन पर ऐतिहासिक यात्रा होगी. राहुल गांधी अलीगढ़ में संबोधन भी करेंगे.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने पेपर लीक को बनाया मुद्दा, कहा- हमारी सरकार में ऐसी कार्रवाई होगी कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी को दिखाए काले झंडे, युवराज बोले- बड़ी नौकरियों में ओबीसी छात्रों की अनदेखी

अलीगढ़ में कांग्रेस पदाधिकारी की मीटिंग

अलीगढ़ : राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 फरवरी को अलीगढ़ पहुंचेगी. इसे लेकर मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारी की मीटिंग का आयोजन एक लॉज में किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम और अन्य पदाधिकारी शामिल रहे. इस दौरान राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि बहुत ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय भारत जोड़ो यात्रा का है, जोकि मणिपुर से मुंबई तक की यात्रा है. अब यात्रा उत्तर प्रदेश की सरजमीं पर है. बनारस से चंदौली, इलाहाबाद, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली से आगे बढ़ रही है. राहुल गांधी की यात्रा 25 फरवरी को अलीगढ़ पहुंचेगी.

24 फरवरी को मुरादाबाद से शुरू होगी यात्रा : राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि द्वितीय फेस की यात्रा 24 फरवरी को मुरादाबाद से शुरू होगी. मुरादाबाद, संभल, डिबाई से होते हुए अगले दिन अलीगढ़ में प्रवेश करेगी. अलीगढ़ में जमालपुर रोड पर यात्रा पहुंचेगी. वहीं, शमशाद मार्केट तक राहुल गांधी पदयात्रा करेंगे. इस दौरान जनसभा भी करेंगे. अलीगढ़ से यह यात्रा हाथरस की ओर जाएगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की यात्रा है. किसी स्पेशल जिले की नहीं है. बहुत से कांग्रेसी नेता यात्रा का रूट अलग-अलग चाह रहे थे. भारत जोड़ो यात्रा के असर के बारे में बताते हुए तौकीर आलम ने कहा कि देश में नफरत का वातावरण फैला है. भाजपा ने देश में भाई-भाई को लड़ाने की कोशिश की, उसके खिलाफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा नहीं है, लेकिन बीच-बीच में राहुल गांधी पदयात्रा भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कम समय में बहुत लंबे सफर को तय करना है. इसे हाइब्रिड यात्रा भी कह सकते हैं. बीच-बीच में राहुल गांधी किसानों, युवाओं, श्रमिकों, व्यापारियों की परेशानियां से रूबरू हो रहे हैं.


उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के चुनाव में इस यात्रा का असर दिखा है. राहुल गांधी के सम्मान में सड़क पर लोग उतर रहे हैं. राहुल गांधी न्याय देने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों को न्याय मिलना चाहिए. भाजपा के राज्य में इनको दबाया गया. महंगाई, बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. राहुल गांधी इसको लेकर आवाज उठा रहे हैं, हालांकि सपा से गठबंधन और इंडिया के भविष्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि सकारात्मक रूप से लोगों से बातचीत आगे बढ़ रही है. कांग्रेस पार्टी इस संविधान और देश के ताना-बाना को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की सर जमीन पर ऐतिहासिक यात्रा होगी. राहुल गांधी अलीगढ़ में संबोधन भी करेंगे.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने पेपर लीक को बनाया मुद्दा, कहा- हमारी सरकार में ऐसी कार्रवाई होगी कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी को दिखाए काले झंडे, युवराज बोले- बड़ी नौकरियों में ओबीसी छात्रों की अनदेखी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.