भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 49 वें दिन मध्य प्रदेश में भारी भीड़ के साथ एंट्री कर गई है. उधर, भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 24 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ऐसे में राहुल की ये यात्रा क्या मालवा और ग्वालियर चंबल इलाके में कांग्रेस की जमीन मजबूत कर पाएगी. वैसे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के पहले भी मध्य प्रदेश से गुजर चुकी भारत जोड़ो यात्रा में भी जनता का सैलाब उमड़ा था,लेकिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ राजस्थान के चुनाव नतीजे उलट आए. जिस मालवा से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुजरी वहां बीजेपी और मजबूती के साथ सत्ता में लौटी.
आम चुनाव से पहले राहुल दे पाएंगे काग्रेस को संजीवनी
2023 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद एमपी में कांग्रेस की जो स्थिति है क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चुनाव के पहले कांग्रेस के लिए संजीवनी बन पाएगी. एक ऐसे समय में जब कांग्रेस से थोक के भाव में बीजेपी की ओर दौड़ लगी हो, तब क्या राहुल गांधी की एमपी पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा कांग्रेस से लगी इस दौड़ को थाम पाएगी. क्या कांग्रेसी को ये भरोसा दिला पाएंगे कि दिन बदलेंगे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार कहते हैं ये यात्रा आम चुनाव के पहले मील का पत्थर साबित होगी. लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कहते हैं इसे आम चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. ये यात्रा जागरुकता के लिए है. ये यात्रा सद्भाव लौटाने है, इंसाफ के लिए है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की न्याय यात्रा पहुंची मध्य प्रदेश के मुरैना, फूलों से पटा चंबल राजघाट का पुल चंबल में BJP पर गरजे राहुल गांधी, देश में अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध जारी |
भारत जोड़ो यात्रा का चुनावी नतीजा सिफर...
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के पहले जब एमपी में भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी एमपी के मालवा से गुजरे थे और खास कर उन इलाकों से जो बीजेपी का गढ़ माने जाते हैं. तो उनकी यात्राओं में जिस तरह से सैलाब उमड़ा था उससे लग रहा था कि यात्रा चुनाव पर भी असर दिखाएगी. लेकिन, विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कुछ और ही कहानी पेश की थी. जिस मालवा से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा गुज़री, वहां कांग्रेस के नतीजे 2018 के विधानसभा चुनाव से बिल्कुल उलट रहे. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं , "गांधी परिवार की ये दिक्कत है कि जो भीड़ उन्हें देखने के लिए जुटती है वो वोट में तब्दील नहीं हो पाती. भारत जोड़ो यात्रा में ये उदाहरण पेश हो चुका है. तो फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि आम चुनाव के पहले मध्य प्रदेश से गुजर रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोई बड़ा बदलाव कांग्रेस में ला पाएगी."