अल्मोड़ा: भिकियासैंण के चौनलिया में स्थित नवोदय विद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है. विद्यालय के 11वीं में पड़ने वाले 4 छात्रों ने कक्षा 9 में पड़ने वाले छात्रों की रैगिंग ली और उनकी पिटाई भी की. बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने इस बात की जानकारी विद्यालय प्राचार्य को देने पर और पिटाई करने की धमकी भी दी. वहीं विद्यालय अनुशासन समिति ने 4 छात्रों को 15 दिनों के लिए निष्कासित कर दिया है.
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चौनलिया में सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर कक्षा 9 में पड़ने वाले छात्रों को अपने कपड़े देकर उन्हें धोने के लिए कहा, जिस पर चार-पांच जूनियर छात्रों ने इसका विरोध किया तो सीनियर छात्रों ने उनकी पिटाई कर दी. इसकी शिकायत पीड़ित छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन से की. जिसके बाद पीड़ित छात्रों को फिर पिटाई की धमकी मिलने लगी तो उन्होंने मामले की सूचना अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन तुरंत विद्यालय पहुंचे और हंगामा किया. इसके बाद विद्यालय अनुशासन समिति ने कक्षा 11वीं के 4 छात्रों को 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया है.
प्रधानाचार्य की सामने आई लापरवाही: वहीं, बताया जा रहा है कि विद्यालय में रैगिंग का विरोध करते हुए एक जूनियर छात्र, सीनियर छात्रों के द्वारा धोने के लिए दी गई कपड़ों से भरी बाल्टी लेकर प्रधानाचार्य के पास पहुंचा और शिकायत की. लेकिन प्रधानाचार्य ने सीनियर छात्रों को हल्की डांट लगाकर उन्हें छोड़ दिया. फिर सीनियर चारों छात्रों ने उस छात्र की ग्रुप बनाकर पिटाई कर दी. रविवार को जब पीड़ित छात्र की मां और चाचा उससे मिलने पहुंचे तो उसने उन्हें सारी बात बताई.
पेरेंट्स से की बदतमीजी: पीड़ित छात्र की मां और चाचा ने जब सीनियर छात्रों को समझाने का प्रयास किया तो छात्र अभद्रता में उतर आए. जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस बुला ली. थानाध्यक्ष भतरौंजखान मदन मोहन जोशी ने मौके पर पहुंचकर सीनियर छात्रों को समझाते हुए मामला शांत कराया.
जांच टीम गठित: इधर सूचना मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी भिकियासैंण डॉ. रवि मेहता ने विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्रों, अभिभावकों एवं अध्यापकों से बात की. उन्होंने बताया कि विद्यालय अनुशासन समिति ने चार छात्रों को 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया है. वहीं घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है. एक दो दिन में जांच पूरी होगी. जांच में आए तत्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः गंगोलीहाट के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में रैगिंग से डरे छात्रों ने छोड़ा स्कूल, एसडीएम ने बिठाई जांच