रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले में शुक्रवार की अल सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रही बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
गुरुवार को मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में लालगंज थाना क्षेत्र के कुछ लोग बोलेरो कार से आए थे. देर रात सभी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वापस जा रहे थे. तभी थाना क्षेत्र के मलिन पुरवा गांव के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और फिर पेड़ से टकरा गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को किसी तरीके से बाहर निकाला.
कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि घटना में राघवेन्द्र यादव पुत्र राम खेलावन (35) निवासी ऐहार कोतवाली लालगंज, पंकज पाल पुत्र राजाराम पाल (26), दीपक पाल पुत्र बाभन कुमार (25), अवधेश पाल पुत्र प्यारे पाल (32) निवासी कताहरीन का पुरवा की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉ. अतुल पांडे ने बताया कि अस्पताल में एम्बुलेंस में एक सड़क दुर्घटना के चार लोगों की मौत हुई है. सभी के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ ही कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.