जोधपुर. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब एसओजी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरएसी में चयनित ऐसे प्लाटून कमांडरों की धरपकड़ शुरू की है, जिन्होंने फर्जीवाड़ा किया था. शनिवार को इस कड़ी में एसओजी के एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर जयपुर से आई एक टीम ने जोधपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र से प्लाटून कमांडर प्रभा बिश्नोई सहित अन्य सेंटरों से आधा दर्जन कमांडरों को हिरासत में ले लिया. वहीं, इस कार्रवाई की पुष्टि एडीजी वीके सिंह द्वारा की गई. साथ ही बताया गया कि पूरे मामले का पूरा खुलासा देर शाम तक किया जाएगा.
एसओजी सूत्रों के अनुसार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में प्लाटून कमांडर के रूप में चयनित अभ्यर्थियों के भी लीक पेपर से परीक्षा पास करने की बात सामने आई थी. पड़ताल में पता चला कि फर्जीवाड़ा करके परीक्षा पास करने वाले जोधपुर सहित अन्य ट्रेनिंग सेंटरों में प्रशिक्षण ले रहे हैं. वहीं, शनिवार को कार्रवाई कर प्लाटून कमांडर्स को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही सभी को जयपुर ले जाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - SI पेपर लीक मामले में उपनिरीक्षक भाई-बहन गिरफ्तार, दूसरी बहन की तलाश
उल्लेखनीय है कि एसआई भर्ती में राजस्थान सशस्त्र बल (आरएसी) के प्लाटून कमांडरर्स का चयन होता है. दोनों पदों की भर्ती प्रक्रिया एक है. ऐसे में परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह ने कई लोगों को पेपर दिए थे, जिनमें कई का चयन प्लाटून कमांडर के रूप में हुआ. पकड़े गए आरोपियों और उत्तर पुस्तिका की पड़ताल के आधार पर यह कार्रवाई की गई. एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार की गई जोधपुर की एसआई में चयनित चंचल बिश्नोई के पिता जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर सरवन बाबल को भी पहले गिरफ्तार किया गया था.
उसने पूछताछ में एसओजी को कई नाम बताए थे, जिसके आधार पर एसओजी ने कई लोगों को पकड़ा था. इसके अलावा जोधपुर के सदर बाजार थाने में पद स्थापित कांस्टेबल अभिषेक को भी पकड़ा गया, जिसका चयन हो गया था. उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला होने से उसकी ज्वाइनिंग नहीं हो पाई थी.