कांकेर : कांकेर में पीडब्ल्यूडी सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर के साथ ठेकेदार ने मारपीट की है. ठेकेदार ने इंजीनियर के घर पर घुसकर मारपीट की है.बताया जा रहा है कि ठेकेदार टेंडर के बाद की गई रिकवरी से नाराज था. नाराजगी को लेकर ठेकेदार इंजीनियर के घर पहुंचा.इसके बाद पीड़ित को बेडरूम से निकालकर ड्राइंग रूम में लाकर पीटने लगा. पिटाई के बाद पीडब्ल्यू इंजीनियर ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई. जिस पीडब्लूडी सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर की पिटाई की गई है,उनके जिम्मे कांकेर रेंज के तीन जिले हैं.ठेकेदार की इस दबंगई से पीडब्ल्यूडी के अफसर डरे सहमे हैं.
घर घुसकर ठेकेदार की दबंगई : अधीक्षण अभियंता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.पीड़ित की माने तो जिस वक्त घटना हुई वो शिवनगर के मकान में था.उस समय ऑफिस स्टाफ जयप्रकाश विश्वकर्मा भी थे. उसी समय ठेकेदार शैलेश शर्मा निवास में पहुंचा.इसके बाद टेंडर रिकवरी की बात कहते हुए बेडरूम से निकालकर ड्राइंग रूम में लाया.इसके बाद भरपाई कहां से करुंगा कहकर मारपीट की.मारपीट की वजह से चेहरे और शरीर में चोट आई है.
" ठेकेदार शैलेन्द्र शर्मा के खिलाफ पीडब्ल्यूडी अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है. टेंडर को लेकर दोनों के बीच विवाद था, जिसे लेकर मारपीट हुई है.''- शरद दुबे,टीआई
किसलिए हुई मारपीट? : आपको बता दें कि ठेकेदार को केशकाल से बांसकोट अमरावती रोड का काम मिला है.नौ किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 1 करोड़ 84 लाख का टेंडर हुआ है.इसी टेंडर में सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर ने रिकवरी निकाली है.जिसे लेकर ठेकेदार और इंजीनियर के बीच विवाद हुआ.