ETV Bharat / state

कालसी-जुड्डो मार्ग पर लैंडस्लाइड के बीच फंसा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, एसडीआरएफ ने बचाई जान - PWD Employee Stranded in Juddo

PWD Employee Rescued in Vikasnagar विकासनगर के कालसी-जुड्डो मोटर मार्ग पर उस वक्त एक पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की जान सांसत में आ गई, जब उसके दोनों ओर से भयानक भूस्खलन हो गया. जिसके चलते वो बीच में फंस गया. गनीमत रही कि वो भूस्खलन चपेट में नहीं आया. जिसका अब रेस्क्यू कर लिया गया है.

PWD Employee Stranded in Landslide Zone of Kalsi
भूस्खलन जोन में फंसे कर्चमारी का रेस्क्यू (फोटो- SDRF)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 4:27 PM IST

विकासनगर: पहाड़ों में सड़कों पर भूस्खलन होना आम बात है, लेकिन इस भूस्खलन में पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी ही फंस गया. जिससे उसकी जान सांसत में आ गई. गनीमत रही कि उसके ऊपर कोई मलबा या बोल्डर नहीं गिरे, जिससे उसकी जान बच पाई. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का सकुशल रेस्क्यू किया. जिसके बाद सभी ने राहत सांस ली.

विकासनगर-कालसी-जुड्डो मार्ग पर भूस्खलन होने से फंसा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी: दरअसल, देहरादून आपदा कंट्रोल रूम से डाकपत्थर एसडीआरएफ को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि कालसी से करीब 25 किमी दूरी जूडो मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति फंस गया है. जो वहां से निकल नहीं पा रहा है. यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में डाकपत्थर से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई.

PWD Employee Stranded in Landslide Zone of Kalsi
पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का रेस्क्यू (फोटो- SDRF)

दोनों ओर से हुआ भूस्खलन, बीच में फंसा रहा कर्मचारी: वहीं, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग का एक कर्मचारी रोड खुलवाने के दौरान वहां पर फंस गया है. यह कर्मचारी मोटर मार्ग पर आगे और पीछे भारी भूस्खलन होने के कारण बीच में ही फंस गया था. इतना ही नहीं अगर ऊपर से भूस्खलन होता तो उसके जीवन पर भी संकट बना हुआ था. ऐसे में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और उसे बाहर निकाला.

"पीडब्ल्यूडी कर्मचारी राजेंद्र चौहान (उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम ललऊ सड़क खुलवाते समय दोनों ओर पहाड़ी से भूस्खलन होने की वजह से फंस गया था. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने वैकल्पिक रास्ते से होते हुए सकुशल वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है." - सुरेश तोमर, एएसआई, डाकपत्थर एसडीआरएफ

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: पहाड़ों में सड़कों पर भूस्खलन होना आम बात है, लेकिन इस भूस्खलन में पीडब्ल्यूडी का कर्मचारी ही फंस गया. जिससे उसकी जान सांसत में आ गई. गनीमत रही कि उसके ऊपर कोई मलबा या बोल्डर नहीं गिरे, जिससे उसकी जान बच पाई. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का सकुशल रेस्क्यू किया. जिसके बाद सभी ने राहत सांस ली.

विकासनगर-कालसी-जुड्डो मार्ग पर भूस्खलन होने से फंसा पीडब्ल्यूडी कर्मचारी: दरअसल, देहरादून आपदा कंट्रोल रूम से डाकपत्थर एसडीआरएफ को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि कालसी से करीब 25 किमी दूरी जूडो मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति फंस गया है. जो वहां से निकल नहीं पा रहा है. यह सूचना मिलते ही एसडीआरएफ एएसआई सुरेश तोमर के नेतृत्व में डाकपत्थर से एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई.

PWD Employee Stranded in Landslide Zone of Kalsi
पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का रेस्क्यू (फोटो- SDRF)

दोनों ओर से हुआ भूस्खलन, बीच में फंसा रहा कर्मचारी: वहीं, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग का एक कर्मचारी रोड खुलवाने के दौरान वहां पर फंस गया है. यह कर्मचारी मोटर मार्ग पर आगे और पीछे भारी भूस्खलन होने के कारण बीच में ही फंस गया था. इतना ही नहीं अगर ऊपर से भूस्खलन होता तो उसके जीवन पर भी संकट बना हुआ था. ऐसे में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और उसे बाहर निकाला.

"पीडब्ल्यूडी कर्मचारी राजेंद्र चौहान (उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम ललऊ सड़क खुलवाते समय दोनों ओर पहाड़ी से भूस्खलन होने की वजह से फंस गया था. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने वैकल्पिक रास्ते से होते हुए सकुशल वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है." - सुरेश तोमर, एएसआई, डाकपत्थर एसडीआरएफ

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 18, 2024, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.