ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान, मिलावट की आशंका पर पांच हजार लीटर वनस्पति व घी सील - Pure Food Campaign - PURE FOOD CAMPAIGN

एसीएस शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर रीको में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई की गयी है. देशी घी में मिलावट की आंशका पर पांच हजार लीटर वनस्पति और देशी घी सील किया गया है.

शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान
शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 8:00 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में चल रहे 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रीको स्थित एक फैक्ट्री पर दबिश दी. विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर हुई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब पांच हजार लीटर वनस्पति एवं देशी घी सील किया गया एवं मौके से तीन सैंपल लिए गए.

'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान : सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के निर्देशन में सीओ आईईसी विनोद बिश्नोई, एफएसओ हेतराम खुडिय़ा एवं हंसराज गोदारा की एक टीम बनाई गयी. सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि रीको स्थित महादेव इंडस्ट्री में नकली देशी घी का निर्माण किया जा रहा है, जो देश के विभिन्न राज्यों जैसे उड़ीसा, असम व रायपुर सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता है. वहीं राजधानी जयपुर सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी मिल्क बाइट ब्रांड का घी सप्लाई होता है. इस सूचना पर एक टीम गठित कर फैक्ट्री पर दबिश दी गई. जहां मौके पर बड़ी संख्या में वनस्पति एवं देशी घी पाया गया. टीम ने खुले में रखे गए वनस्पती, प्रोटो ब्रांड का वनस्पति घी एवं मिल्क बाइट ब्रांड का घी के सैंपल लिए. मिलावट की आशंका के चलते टीम ने मौके पर ही 2750 लीटर वनस्पति एवं 2160 लीटर मिल्क बाइट ब्रांड का देशी घी को सील किया. उन्होंने बताया कि सैंपल तत्काल लैब में भेजकर रिपोर्ट मंगवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पांच हजार लीटर वनस्पति व देशी घी सील
पांच हजार लीटर वनस्पति व देशी घी सील (फोटो ईटीवी भारत)

पढ़ें: वेंकटेश मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, महंत ने परिवार को बंधक बनाकर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप

सीएमएचओ ने आमजन से की शिकायत की अपील : सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने आमजन से अपील है कि जहां भी अशुद्ध, मिलावटी व एक्सपायर खाद्य सामग्री बेचने की आशंका हो, उसकी शिकायत अवश्य करें. आगामी दिनों में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. आमजन 9462819999 पर वाट्सएप मैसेज या जिला कंट्रोल रूम नंबर 0154-2445071 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. यदि शिकायत की पुष्टि होती है और इस दौरान लिया गया सैंपल अनसेफ मिलता है तो सूचना दाता को 51000 रूपए की इनामी राशि दी जाती है.

श्रीगंगानगर. जिले में चल रहे 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रीको स्थित एक फैक्ट्री पर दबिश दी. विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के निर्देशों पर हुई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब पांच हजार लीटर वनस्पति एवं देशी घी सील किया गया एवं मौके से तीन सैंपल लिए गए.

'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान : सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला के निर्देशन में सीओ आईईसी विनोद बिश्नोई, एफएसओ हेतराम खुडिय़ा एवं हंसराज गोदारा की एक टीम बनाई गयी. सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि रीको स्थित महादेव इंडस्ट्री में नकली देशी घी का निर्माण किया जा रहा है, जो देश के विभिन्न राज्यों जैसे उड़ीसा, असम व रायपुर सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाता है. वहीं राजधानी जयपुर सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी मिल्क बाइट ब्रांड का घी सप्लाई होता है. इस सूचना पर एक टीम गठित कर फैक्ट्री पर दबिश दी गई. जहां मौके पर बड़ी संख्या में वनस्पति एवं देशी घी पाया गया. टीम ने खुले में रखे गए वनस्पती, प्रोटो ब्रांड का वनस्पति घी एवं मिल्क बाइट ब्रांड का घी के सैंपल लिए. मिलावट की आशंका के चलते टीम ने मौके पर ही 2750 लीटर वनस्पति एवं 2160 लीटर मिल्क बाइट ब्रांड का देशी घी को सील किया. उन्होंने बताया कि सैंपल तत्काल लैब में भेजकर रिपोर्ट मंगवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पांच हजार लीटर वनस्पति व देशी घी सील
पांच हजार लीटर वनस्पति व देशी घी सील (फोटो ईटीवी भारत)

पढ़ें: वेंकटेश मंदिर की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, महंत ने परिवार को बंधक बनाकर जबरन कब्जा करने का लगाया आरोप

सीएमएचओ ने आमजन से की शिकायत की अपील : सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने आमजन से अपील है कि जहां भी अशुद्ध, मिलावटी व एक्सपायर खाद्य सामग्री बेचने की आशंका हो, उसकी शिकायत अवश्य करें. आगामी दिनों में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. आमजन 9462819999 पर वाट्सएप मैसेज या जिला कंट्रोल रूम नंबर 0154-2445071 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. यदि शिकायत की पुष्टि होती है और इस दौरान लिया गया सैंपल अनसेफ मिलता है तो सूचना दाता को 51000 रूपए की इनामी राशि दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.