ETV Bharat / state

दुष्कर्म करके नाबालिग भतीजी को मां बनाने वाले चाचा को 20-20 साल की जेल, कोर्ट ने सरकार को भी दिया ये आदेश - Kotdwar minor raped - KOTDWAR MINOR RAPED

POCSO court sentences rapist uncle In Pauri Garhwal कोटद्वार में रिश्तों को तार-तार करने वाले कलियुगी चाचा को पौड़ी पॉक्सो कोर्ट ने दोषी पाते हुए 20-20 की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म से नाबालिग किशोरी गर्भवती हो गई थी. उसने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. कोर्ट ने सरकार को 2 लाख रुपए प्रतिकर देने का आदेश भी दिया है.

KOTDWAR MINOR RAPED
पौड़ी अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Aug 9, 2024, 3:18 PM IST

श्रीनगर: भतीजी से दुष्कर्म के दोषी चाचा को 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. विशेष सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) पौड़ी की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. अदालत ने 15 वर्षीय भतीजी से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को दोषी करार दिया था. अदालत ने दोषी चाचा को दुष्कर्म और पॉक्सो में 20-20 साल के सश्रम कारावास की सजा और 40 हजार का ​अर्थदंड लगाया है. अर्थदंड जमा नहीं किए जाने पर दोषी को छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. राज्य सरकार को अदालत ने बच्चे और पीड़िता को तीन लाख का प्रतिकर दिए जाने का आदेश भी दिया है.

दुष्कर्मी चाचा को 20-20 साल की जेल: जनपद पौड़ी के कोतवाली क्षेत्र कोटद्वार ​स्थित एक वार्ड निवासी व्य​क्ति ने बीते 6 दिसंबर 2022 को पुलिस को एक तहरीर सौंपी थी. व्य​क्ति ने में बताया था कि बीते 5 दिसंबर 2022 को उनकी 15 वर्षीय बेटी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बेटी के गर्भवती होने की पु​ष्टि हुई. साथ ही उसने एक नवजात को जन्म भी दिया. पूछताछ में बेटी ने बताया कि रिश्ते में चाचा ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे. व्य​क्ति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा के ​खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने आरोपी को 3 जनवरी 2023 को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया था.

राज्य सरकार देगी 2 लाख प्रतिकर: विशेष लोक अ​भियोजक विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विशेष सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) पौड़ी अजय चौधरी की अदालत ने वि​धि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में डीएनए मिलान होने, गवाहों के बयान और साक्ष्यों का अवलोकन कर चाचा को​ भतीजी के साथ दुष्कर्म का दोषी पाया था. उन्होंने बताया कि अदालत ने ​दोषी चाचा को दुष्कर्म और पॉक्सो में 20-20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 40 हजार का अर्थदंड लगाया है. विशेष लोक अ​भियोजक ने बताया कि राज्य सरकार को अदालत ने तीन लाख का प्रतिकर दिए जाने का आदेश दिया है. इसमें 2 लाख बच्चे के पालन-पोषण और 1 लाख पीड़िता को प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:

श्रीनगर: भतीजी से दुष्कर्म के दोषी चाचा को 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. विशेष सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) पौड़ी की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. अदालत ने 15 वर्षीय भतीजी से दुष्कर्म के आरोपी चाचा को दोषी करार दिया था. अदालत ने दोषी चाचा को दुष्कर्म और पॉक्सो में 20-20 साल के सश्रम कारावास की सजा और 40 हजार का ​अर्थदंड लगाया है. अर्थदंड जमा नहीं किए जाने पर दोषी को छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी. राज्य सरकार को अदालत ने बच्चे और पीड़िता को तीन लाख का प्रतिकर दिए जाने का आदेश भी दिया है.

दुष्कर्मी चाचा को 20-20 साल की जेल: जनपद पौड़ी के कोतवाली क्षेत्र कोटद्वार ​स्थित एक वार्ड निवासी व्य​क्ति ने बीते 6 दिसंबर 2022 को पुलिस को एक तहरीर सौंपी थी. व्य​क्ति ने में बताया था कि बीते 5 दिसंबर 2022 को उनकी 15 वर्षीय बेटी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बेटी के गर्भवती होने की पु​ष्टि हुई. साथ ही उसने एक नवजात को जन्म भी दिया. पूछताछ में बेटी ने बताया कि रिश्ते में चाचा ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे. व्य​क्ति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा के ​खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने आरोपी को 3 जनवरी 2023 को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश पर जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया था.

राज्य सरकार देगी 2 लाख प्रतिकर: विशेष लोक अ​भियोजक विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विशेष सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) पौड़ी अजय चौधरी की अदालत ने वि​धि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में डीएनए मिलान होने, गवाहों के बयान और साक्ष्यों का अवलोकन कर चाचा को​ भतीजी के साथ दुष्कर्म का दोषी पाया था. उन्होंने बताया कि अदालत ने ​दोषी चाचा को दुष्कर्म और पॉक्सो में 20-20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 40 हजार का अर्थदंड लगाया है. विशेष लोक अ​भियोजक ने बताया कि राज्य सरकार को अदालत ने तीन लाख का प्रतिकर दिए जाने का आदेश दिया है. इसमें 2 लाख बच्चे के पालन-पोषण और 1 लाख पीड़िता को प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 9, 2024, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.