ETV Bharat / state

20 साल से कर रहा था नौकरी, अचानक कर दिया लाखों का गबन, मालिक के पैसे से चुका दी उधारी - money embezzled in petrol pump

कोटा में एक पेट्रोल पंप पर बीस साल से काम कर रहे कर्मचारी की नीय​त डोल गई. उसने पंप पर बिक्री के लिए आए हुए करीब 14 लाख रुपए का गबन कर लिया. इस राशि से उसने अपने उधारी चुकती कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गबन की गई राशि बरामद कर ली.

money embezzled in petrol pump
पेट्रोल पंप पर गबन का आरोपी (photo etv bharat kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 1:38 PM IST

कोटा. विज्ञान नगर थाना पुलिस में एक पेट्रोल पंप से लाखों रुपए के गबन करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने इस रकम से अपनी उधारी चुका दी. इसके बाद पेट्रोल पंप से गायब हो गया और घर भी नहीं पहुंचा. लाखों की नगदी गायब होने पर जब मालिक को इसका पता चला तो उसने प्रकरण दर्ज करवाया.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और राशि भी बरामद कर ली.

विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीशचंद चौधरी ने बताया कि धानमंडी गेट के सामने स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर यह घटना हुई है. पंप के मालिक नरेश पारीक ने थाने पर आकर शिकायत दी थी कि 8 और 9 जून को हुए पेट्रोल पंप के ट्रांजैक्शन की राशि में 13 लाख 95 हजार रुपए गायब है. इस राशि की देख रेख का जिम्मा कर्मचारी बनवारी सिंह पुत्र घनश्याम सिंह के पास था. वह करीब 20 साल से हमारे यहां पर काम कर रहा था. इस संबंध में तकनीकी अनुसंधान किया गया. इसके बाद बनवारी सिंह को पकड़ने के लिए कई जगह पर दबिश दी गई. इसके बाद बनवारी को महावीर नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 13.95 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं.

पढ़ें: निजी अस्पताल की तीन महिला कार्मिकों ने किया सवा 11 लाख रुपए का गबन, मामला दर्ज

आरोपी के पिता भी यहीं काम करते थे: पंप संचालक पारीक ने बताया कि बनवारी के पिता घनश्याम सिंह भी उनके यहां पर 20 सालों से कार्यरत रहे हैं. इसके बाद जब वे रिटायर हो गए और उन्होंने बनवारी को नौकरी लगने के लिए कहा था. बनवारी को भी काम करते हुए 20 साल हो गए, उन्हें पूरा विश्वास बनवारी के ऊपर था. हालांकि 8 व 9 जून को शनिवार व रविवार आ जाने पर पेट्रोल पंप की पूरी नगद राशि बनवारी के पास थी, ​जो उसने उधार लिए हुए लोगों को चुका दिया था. इसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था व मिल नहीं रहा था. जब घर पर गए, तब भी नहीं मिला था. परिवारजनों को भी कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद पुलिस को शिकायत दी थी.

कोटा. विज्ञान नगर थाना पुलिस में एक पेट्रोल पंप से लाखों रुपए के गबन करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने इस रकम से अपनी उधारी चुका दी. इसके बाद पेट्रोल पंप से गायब हो गया और घर भी नहीं पहुंचा. लाखों की नगदी गायब होने पर जब मालिक को इसका पता चला तो उसने प्रकरण दर्ज करवाया.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और राशि भी बरामद कर ली.

विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीशचंद चौधरी ने बताया कि धानमंडी गेट के सामने स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर यह घटना हुई है. पंप के मालिक नरेश पारीक ने थाने पर आकर शिकायत दी थी कि 8 और 9 जून को हुए पेट्रोल पंप के ट्रांजैक्शन की राशि में 13 लाख 95 हजार रुपए गायब है. इस राशि की देख रेख का जिम्मा कर्मचारी बनवारी सिंह पुत्र घनश्याम सिंह के पास था. वह करीब 20 साल से हमारे यहां पर काम कर रहा था. इस संबंध में तकनीकी अनुसंधान किया गया. इसके बाद बनवारी सिंह को पकड़ने के लिए कई जगह पर दबिश दी गई. इसके बाद बनवारी को महावीर नगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 13.95 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं.

पढ़ें: निजी अस्पताल की तीन महिला कार्मिकों ने किया सवा 11 लाख रुपए का गबन, मामला दर्ज

आरोपी के पिता भी यहीं काम करते थे: पंप संचालक पारीक ने बताया कि बनवारी के पिता घनश्याम सिंह भी उनके यहां पर 20 सालों से कार्यरत रहे हैं. इसके बाद जब वे रिटायर हो गए और उन्होंने बनवारी को नौकरी लगने के लिए कहा था. बनवारी को भी काम करते हुए 20 साल हो गए, उन्हें पूरा विश्वास बनवारी के ऊपर था. हालांकि 8 व 9 जून को शनिवार व रविवार आ जाने पर पेट्रोल पंप की पूरी नगद राशि बनवारी के पास थी, ​जो उसने उधार लिए हुए लोगों को चुका दिया था. इसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था व मिल नहीं रहा था. जब घर पर गए, तब भी नहीं मिला था. परिवारजनों को भी कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद पुलिस को शिकायत दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.