देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार में एक ओर जहां प्रत्याशी और उनके समर्थक जनता के वोट पाने के लिए तरह-तरह के लुभावने वादे कर रहे हैं तो जनता उनके वादों का बारीकी से विश्लेषण कर रही है. जनता प्रत्याशियों के सामने सिर्फ मुस्कुरा कर रह जा रही है तो मीडिया के सवाल पर अपना बेबाक राय भी दे रही है.
ईटीवी भारत ने देहरादून के सबसे व्यस्त मार्केट पलटन बाजार का रुख किया. यहां व्यवसायियों और आते-जाते लोगों से लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किए. लोगों की अलग-अलग तरह की राय सामने आई. कोई वर्तमान मोदी सरकार को सही बता रहा है तो कोई परिवर्तन की बात कहता नजर आया. इस तरह लोगों की मिली-जुली राय निकलकर सामने आई.
क्या कहते हैं व्यवसायी: व्यवसायी बीजेपी के सपोर्ट में दिखे तो कहीं कांग्रेस को भी समर्थन का डोज मिलता दिखा. जो समर्थन में दिखे उनके अपने तर्क हैं. जो बीजेपी सरकार के विरोध में बोले उनकी अपनी शिकायतें थीं. लेकिन 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लोगों में उत्साह जरूर दिखाई दिया.
क्या कहते हैं युवा: ईटीवी भारत ने युवाओं से भी बात की. युवाओं ने रोजगार और शिक्षा पर बात की. कुछ युवा रोजगार को लेकर खुश दिखे तो कोई बेरोजगारी की शिकायत भी करता दिखा. इसके साथ ही युवाओं ने हिंदुत्व, राम मंदिर और अन्य विषयों पर भी खुलकर अपनी राय व्यक्त की.
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को है मतदान:उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 19 अप्रैल को है. उसी दिन राज्य की पांचों सीटों पर वोट पड़ेंगे. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. हरिद्वार एकमात्र लोकसभा सीट है यहां चतुष्कोणीय मुकाबला हो सकता है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी के त्रिवेंद्र रावत, कांग्रेस के वीरेंद्र रावत, बसपा के जमील अहमद और निर्दलीय उमेश कुमार मैदान में हैं. ऐसे में यहां का मुकाबला कड़ा माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
- लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोली पलटन बाजार देहरादून की जनता, जानें पब्लिक का मूड
- मैं भले ही 25 साल बाद किसी पद पर नहीं हूं लेकिन... इंटरव्यू में ये क्या बोले निशंक
- WATCH: पहले योगी और अब धामी...भरे मंच पर पीएम मोदी ने पकड़ा इनका हाथ, फिर किया ये इशारा
- ग्राउंड रिपोर्ट: पीएम रैली में बंपर भीड़, दो ऑपरेशन के बाद भी धूप में खड़ी रही महिला, बोली- मोदीजी के लिए तो मुर्दा भी आ जाएगा
- EXCLUSIVE: ईटीवी भारत से बोले CM, पीएम मोदी की रैली से विपक्ष चारों खाने चित्त, जनता ने बता दिया क्या है चुनावी मुद्दा
- मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी ने बड़े बुजुर्गों तक पहुंचाया पीएम मोदी का राम-राम, लोगों ने दिया आशीर्वाद