ETV Bharat / state

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, बाजार को किया बंद - Protest in Solan

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 7:14 PM IST

Protest in Solan: संजौली के मस्जिद विवाद को लेकर सोलन में बाजार को बंद रखा गया. इस दौरान हिंदू संगठनों ने सड़कों पर निकलकर जमकर प्रदर्शन किया.

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर प्रदर्शन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर प्रदर्शन (ETV Bharat)

सोलन: संजौली मस्जिद विवाद और बिना पंजीकरण के प्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर सोमवार को सोलन में बाजार बंद रहा. बाजार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद किया गया.

इस दौरान हिंदू संगठनों के लोग बाजारों में उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. शिवसेना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित खन्ना ने कहा विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने एकत्रित होकर जिला सोलन में विशेष समुदाय के व्यापारियों का विरोध किया. उन्होंने कहा बाहर से आने वाले व्यापारियों के कारण स्थानीय व्यापारियों का काम ठप होता जा रहा है.

वहीं, व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी ने कहा स्थानीय दुकानदार मेहनत कर सरकार को टैक्स देते हैं. वहीं, बाहर से आने वाले लोग अवैध रूप से कारोबार करके रोजाना अच्छी कमाई कर रहे हैं जो गलत है. प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए.

बंद के दौरान सोलन के मालरोड पर खुली सब्जी की एक दुकान को जबरन बंद करवाने को लेकर प्रदर्शनकारियों की एक सब्जी विक्रेता के साथ झड़प हो गई. धक्का-मुक्की के दौरान सब्जियां सड़क पर बिखर गईं. इससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत करवाया.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया "व्यापार मंडल सोलन और हिन्दू संगठनों ने बाजार बंद का आह्वान किया था जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. बंद को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी और प्रदर्शन शांत तरीके से संपन्न हो गया"

ये भी पढ़ें: आईजीएमसी न्यू ओपीडी की लिफ्ट को तीन युवकों ने किया तोड़ने का प्रयास, सीसीटीवी में हुए कैद

सोलन: संजौली मस्जिद विवाद और बिना पंजीकरण के प्रवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों के आह्वान पर सोमवार को सोलन में बाजार बंद रहा. बाजार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद किया गया.

इस दौरान हिंदू संगठनों के लोग बाजारों में उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. शिवसेना प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित खन्ना ने कहा विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने एकत्रित होकर जिला सोलन में विशेष समुदाय के व्यापारियों का विरोध किया. उन्होंने कहा बाहर से आने वाले व्यापारियों के कारण स्थानीय व्यापारियों का काम ठप होता जा रहा है.

वहीं, व्यापार मंडल सोलन के प्रधान कुशल जेठी ने कहा स्थानीय दुकानदार मेहनत कर सरकार को टैक्स देते हैं. वहीं, बाहर से आने वाले लोग अवैध रूप से कारोबार करके रोजाना अच्छी कमाई कर रहे हैं जो गलत है. प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए.

बंद के दौरान सोलन के मालरोड पर खुली सब्जी की एक दुकान को जबरन बंद करवाने को लेकर प्रदर्शनकारियों की एक सब्जी विक्रेता के साथ झड़प हो गई. धक्का-मुक्की के दौरान सब्जियां सड़क पर बिखर गईं. इससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने मामले को शांत करवाया.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया "व्यापार मंडल सोलन और हिन्दू संगठनों ने बाजार बंद का आह्वान किया था जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. बंद को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी और प्रदर्शन शांत तरीके से संपन्न हो गया"

ये भी पढ़ें: आईजीएमसी न्यू ओपीडी की लिफ्ट को तीन युवकों ने किया तोड़ने का प्रयास, सीसीटीवी में हुए कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.