नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के अली विहार इलाके में छठ घाट तोड़ने के खिलाफ विवाद हो गया है. इसको लेकर भक्तों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोग यहां पर 28 साल से छठ पूजा करते आ रहे हैं और हजारों लोग यहां पर छठ पूजा करते हैं. हमारे छठ घाट को तोड़ा गया है. जबकि छठ पूजा करने से किसी जगह पर कब्जा नहीं होता है. हम लोग छठ घाट बनाकर यहां पर सिर्फ सुबह और शाम पूजा करते हैं.
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अली वीहार इलाके में हम लोग 28 सालों से छठ पूजा का आयोजन कर रहे हैं. यहां पूर्वांचल समाज के लोगों ने मिलकर पक्का छठ घाट भी बनवाया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में शिकायत की गई कि इस जगह पर कब्जा किया जा रहा है. इस शिकायत के बाद हमारे छठ घाट को तोड़ दिया गया. यहां के लोगों ने मांग की कि हमें यहां पर छठ पूजा करने दी जाए. हमारे पूजा के आयोजन को न रोका जाए. क्योंकि छठ पूजा सुबह और शाम का पर्व है, इसमें जगह का कब्जा नहीं होता है.
आप को बता दें कि जिस जगह पर छठ घाट तोड़ने को लेकर विवाद है. वह जगह दिल्ली में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की है. शिकायत पर सिंचाई विभाग ने कार्रवाई करते हुए छठ घाट को तोड़ा है. इसी के खिलाफ स्थानीय लोगों में विरोध देखा जा रहा है और लोग उस जगह पर छठ मनाने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :