ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला के हलके में JJP उम्मीदवार नैना चौटाला का विरोध, दिखाये गये काले झंडे - Black Flag Shown To Naina Chautala - BLACK FLAG SHOWN TO NAINA CHAUTALA

Black Flag Shown To Naina Chautala: हिसार से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला को चुनाव प्रचार के दौरान उचाना कला में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. उनके सामने ही उन्हें काले झंडे दिखाये गये और लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश जताया.

Black Flag Shown To Naina Chautala
Black Flag Shown To Naina Chautala (फोटो- जींद संवाददाता, ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 2, 2024, 6:40 PM IST

दुष्यंत चौटाला के हलके में JJP उम्मीदवार नैना चौटाला का विरोध (वीडियो- जींद संवाददाता, ईटीवी भारत)

जींद: जननायक जनता पार्टी (JJP) की हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार नैना चौटाला का जींद के उचाना में लोगों ने जमकर विरोध किया. इस सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खुद विधायक हैं. गुरुवार को जब सुबह दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला चुनाव प्रचार के लिए उचाना विधानसभा के तारखां गांव पहुंची थी, तो लोगों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी. यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने नैना चौटाला को काले झंडे भी दिखाए साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए.

हिसार में ससुर और देवरानी-जेठानी का मुकाबला

जजपा समर्थकों ने जब विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने स्थिति को संभाला. हिसार एक ऐसी लोकसभा सीट है जहां देवीलाल परिवार के ही उम्मीदवार इस बार आमने-सामने हैं. यहां पर देवरानी, जेठानी और ससुर में मुकाबला होगा. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से जहां रणजीत चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं जेजेपी की तरफ से नैना चौटाला और इनेलो से सुनैना चौटाला मैदान में हैं. नैना चौटाला और सुनैना चौटाला में देवरानी-जेठानी का संबंध है. वहीं रणजीत सिंह चौटाला दोनों के ससुर लगते हैं.

उचाना कला से दुष्यंत चौटाला हैं विधायक

जींद की एक विधानसभा सीट उचाना कला हिसार लोकसभा क्षेत्र में आती है. यहां से नैना चौटाला के बेटे और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खुद विधायक हैं. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री और चौटाला परिवार को सियासी विरोधी चौधरी बीरेंद्र सिंह भी आते हैं. 2019 में दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को हराया था.

कांग्रेस ने जय प्रकाश को दिया है टिकट

हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सांसद जय प्रकाश को टिकट देकर मैदान में उतारा है. जय प्रकाश हिसार से तीन बार सांसद रह चुके हैं. इस सीट से चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र को टिकट मिलने की चर्चा थी लेकिन आखिरी समय में जय प्रकाश ने बाजी मार ली. जय प्रकाश 1989 में पहली बार हिसार से सांसद बनकर चंद्रशेखर मंत्रिमंडल में उपमंत्री बने थे. जय प्रकाश को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का करीबी माना जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में JJP की पहली लिस्ट जारी, 5 उम्मीदवार घोषित, हिसार से नैना चौटाला को टिकट
ये भी पढ़ें- नैना चौटाला ने बेटे दुष्यंत चौटाला की इस गलती पर मांगी माफी, बोलीं- बीजेपी के साथ सरकार चलाने का कर रहे भुगतान
ये भी पढ़ें- बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला टिकट

दुष्यंत चौटाला के हलके में JJP उम्मीदवार नैना चौटाला का विरोध (वीडियो- जींद संवाददाता, ईटीवी भारत)

जींद: जननायक जनता पार्टी (JJP) की हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार नैना चौटाला का जींद के उचाना में लोगों ने जमकर विरोध किया. इस सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खुद विधायक हैं. गुरुवार को जब सुबह दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला चुनाव प्रचार के लिए उचाना विधानसभा के तारखां गांव पहुंची थी, तो लोगों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी. यही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने नैना चौटाला को काले झंडे भी दिखाए साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए.

हिसार में ससुर और देवरानी-जेठानी का मुकाबला

जजपा समर्थकों ने जब विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने स्थिति को संभाला. हिसार एक ऐसी लोकसभा सीट है जहां देवीलाल परिवार के ही उम्मीदवार इस बार आमने-सामने हैं. यहां पर देवरानी, जेठानी और ससुर में मुकाबला होगा. इस लोकसभा सीट पर बीजेपी की ओर से जहां रणजीत चौटाला चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं जेजेपी की तरफ से नैना चौटाला और इनेलो से सुनैना चौटाला मैदान में हैं. नैना चौटाला और सुनैना चौटाला में देवरानी-जेठानी का संबंध है. वहीं रणजीत सिंह चौटाला दोनों के ससुर लगते हैं.

उचाना कला से दुष्यंत चौटाला हैं विधायक

जींद की एक विधानसभा सीट उचाना कला हिसार लोकसभा क्षेत्र में आती है. यहां से नैना चौटाला के बेटे और प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खुद विधायक हैं. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री और चौटाला परिवार को सियासी विरोधी चौधरी बीरेंद्र सिंह भी आते हैं. 2019 में दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को हराया था.

कांग्रेस ने जय प्रकाश को दिया है टिकट

हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सांसद जय प्रकाश को टिकट देकर मैदान में उतारा है. जय प्रकाश हिसार से तीन बार सांसद रह चुके हैं. इस सीट से चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र को टिकट मिलने की चर्चा थी लेकिन आखिरी समय में जय प्रकाश ने बाजी मार ली. जय प्रकाश 1989 में पहली बार हिसार से सांसद बनकर चंद्रशेखर मंत्रिमंडल में उपमंत्री बने थे. जय प्रकाश को हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का करीबी माना जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में JJP की पहली लिस्ट जारी, 5 उम्मीदवार घोषित, हिसार से नैना चौटाला को टिकट
ये भी पढ़ें- नैना चौटाला ने बेटे दुष्यंत चौटाला की इस गलती पर मांगी माफी, बोलीं- बीजेपी के साथ सरकार चलाने का कर रहे भुगतान
ये भी पढ़ें- बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला टिकट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.