धमतरी: धमतरी में सोमवार को गौ तस्करी का विरोध देखने को मिला. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही एसपी कार्यालय के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी भी हुई. इस दौरान बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि जिले में लगातार गौ तस्करी के मामले बढ़ रहे है. पुलिस मूक दर्शक बनकर बैठी हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि गौ तस्करी पर लगातार कार्रवाई हो रही है.
प्रदर्शनकारियों का आरोप: दरअसल, जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सोमवार को गौ तस्करी के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग वाले रास्ते को छोड़कर प्रदर्शनकारी दूसरे रास्ते से एसपी दफ्तर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, "धमतरी में सबसे अधिक गौ तस्करी हो रही है, जो कि धमतरी से नगरी के मुख्य मार्ग पर की जाती है. धमतरी से केरेगांव गट्टा सिल्ली से होते हुए ओडिशा की ओर गायों को पैदल या फिर वाहन से स्लॉटर हाउस में भेजा जा रहा है."
दूसरे राज्यों में गौ तस्करी का आरोप: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सर्वाधिक गौ वंश डेयरी फार्म की गाड़ियों के नाम से भेजा जाता है, जिसमें कुछ ढाबा संचालक भी शामिल हैं. कई बार निवेदन करने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होती है. जबकि मार्ग में केरेगांव थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था है, जिसे जान बूझकर खराब बताया जाता है. पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है. गौ रक्षकों की ओर से जब भी कोई कार्रवाई की जाती है तो तत्कालीन अधिकारी गौ रक्षकों को ही निशाना बनाते हैं."
पुलिस प्रशासन ने कही कार्रवाई की बात: वहीं इस पूरे मामले में एएसपी ने कहा कि, "पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार गौ तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है." बता दें कि धमतरी में इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सैंकड़ों विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.