रामगढ़(अलवर): बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में कस्बे में शनिवार को सर्व हिंदू समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई. रैली के बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीएम नीतू कारोल को ज्ञापन सौंपा. रैली के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
आक्रोश रैली में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए. यह रैली गोविंदगढ़ मोड़ से शुरू होकर भैंरुजी मंदिर होती हुई मुख्य बाजार से एसडीएम ऑफिस पहुंची. यहां पर भाजपा नेता जय आहूजा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमन गुलाटी, महंत ब्रह्ममुनि ने रैली को संबोधित किया. ब्रह्ममुनि ने कहा कि भारत देश से रोहिंग्याओं को बाहर निकाला जाए. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है.
पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बारां बंद, शहर में निकली आक्रोश रैली
इस मौके पर भाजपा नेता जय आहूजा ने कहा कि 21वीं शताब्दी में भी हिंदू बेटियों के साथ रेप किए जा रहे हैं. उनकी हत्याएं हो रही है. इस गंभीर मामले पर भारत सरकार संज्ञान ले. बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत की नागरिकता दिलाई जाए. देश के हिंदू उनका सहयोग करेंगे. भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमन गुलाटी ने कहा कि बांग्लादेश में वहां की सेना व पुलिस मिलकर हिंदुओं को मार रही है. यह बहुत बड़ी विडंबना है, यदि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो भारत में छिपे बांग्लादेशी व रोहिंग्याओं के साथ यह घटना शुरू हो जाएगी. रैली के दौरान भारी पुलिस जाप्ता मौजूद था. इस मौके पर एडिशनल एसपी तेजसिंह, डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई, रामगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह सहित चार थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे.