ETV Bharat / state

पूरे छत्तीसगढ़ में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध तेज, NSUI ने किया जेल भरो आंदोलन - CG NSUI Jail Bharo Andolan

विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का उग्र विरोध छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. एनएसयूआई ने जिलेवार जेल भरो आंदोलन किया है.

Protest against arrest of MLA Devendra Yadav
देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का उग्र विरोध (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 8:13 PM IST

दुर्ग में विधायक की गिरफ्तारी का विरोध (ETV Bharat)

दुर्ग/धमतरी/गरियाबंद/जांजगीर चांपा/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बाद एनएसयूआई ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने रविवार को जेल भरो आंदोलन किया. इस दौरान कई क्षेत्रों में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

धमतरी में एनएसयूआई का उग्र प्रदर्शन (ETV Bharat)

धमतरी में NSUI का उग्र प्रदर्शन: बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस के बाद अब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी खुद की गिरफ्तारी के लिए जेल की तरफ बढ़ रहे थे. प्ररदर्शनकरियो को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. इस बीच पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का मुक्की हुई. आखिर में कुल 63 लोगो ने अपनी गिरफ्तारी दी.

"धमतरी में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को जेल भरो आंदोलन किया. बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए रैली के माध्यम से जिला जेल के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया. राज्य सरकार द्वेष भावना से विधायक देवेंद्र यादव और अन्य समर्थित कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है." -राजा देवांगन, जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई

दुर्ग में विधायक की गिरफ्तारी का विरोध: 10 जून को हुई बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का लगातार कांगेस विरोध कर रही है. रविवार को विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन किया है. 500 से ज्यादा यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता सेक्टर 6 स्थित भिलाई नगर थाने पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक देवेंद्र यादव के पक्ष में ढाई सौ से ज्यादा यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारियां दी

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में रोष: इस बारे में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है, "पुलिस को बलौदाबाजार हिंसा में देवेंद्र यादव के खिलाफ कोई भी सबूत मिला है तो उसे बताना और दिखाना चाहिए, लेकिन पुलिस ने बिना सबूत बताए ही भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को जेल में बंद कर दिया है, जो कि अन्याय है."

"एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले ही जेल भरो आंदोलन की सूचना दे दी थी. रैली के माध्यम से सैंकड़ों कार्यकर्ता थाने पहुंचे और गिरफ्तारी दी."- सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी दुर्ग

गरियाबंद में एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन: गरियाबंद में भारी बारिश के बीच युवा कांग्रेसियों ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जेल भरो आंदोलन किया. सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से नारे लगाते हुए निकले. तिरंगा चौक के पहले पुलिस ने बैरिकेटिंग की थी. यहां कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई. इस बीच कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान जमकर नारेबाजी की. साथ ही विधायक के रिहाई की मांग की है.

गरियाबंद में एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन (ETV Bharat)

जांजगीर चांपा में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध: जांजगीर चांपा में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन किया है. साथ ही नेता जी चौक से नारे बाजी करते हुए युवा कांग्रेसी कचहरी चौक पहुंचे. यहां पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग कर रखी थी. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई.

जांजगीर चांपा में एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन (ETV Bharat)

"युवा कांग्रेस के जेल भरो आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की खास तैयारी की है. कचहरी चौक में बैरिकेटिंग कर महिला और पुरुष पुलिस कर्मी को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया. युवा कांग्रेसियो को बैरिकेट पार करने से रोकते समय पुलिस के साथ झड़प भी हुआ, लेकिन पुलिस के आगे प्रदर्शनकारी कमजोर पड़ गए. पुलिस ने करीब 150 युवा कांग्रेसियों को अस्थाई जेल में रखा.": राजेंद्र जायसवाल, एएसपी

एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन: इस बारे में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रमौली शर्मा ने कहा कि, "भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार कांड में गिरफ्तार करने के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है.

मनेंद्रगढ़ कोतवाली का कांग्रेसियों ने किया घेराव: एमसीबी में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यह घेराव जेल भरो आंदोलन के तहत किया गया, जिसमें कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने किया.

"कांग्रेस हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ती रही है और लड़ती रहेगी. जब देश गुलाम था, तब भी हमारी पार्टी ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था. हम देवेंद्र यादव की रिहाई के लिए संघर्ष करते रहेंगे." -गुलाब कमरो, पूर्व विधायक

एमसीबी में एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन (ETV Bharat)

"सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की कई इकाइयों को तैनात किया गया है. यदि आंदोलनकारियों द्वारा कोई भी ऐसा कृत्य किया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था भंग होती है, तो उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा. परिस्थिति के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा. पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है." -अशोक वाडेगांवकर, एएसपी, एमसीबी

बता दें कि पूरे प्रदेशभर में रविवार को युवा कांग्रेसियों ने विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जेल भरो आंदोलन किया. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को अस्थाई तौर पर जेल में बंद भी किया गया.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ समझौते को लेकर सवाल उठने पर कांग्रेस ने भाजपा से पूछे तीखे सवाल - Jammu Kashmir Assembly Elections
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का जिलास्तरीय प्रदर्शन, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध - District level Protest by Congress
बलौदाबाजार आगजनी केस, विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, पांच और आरोपी अरेस्ट - Balodabazar arson case

दुर्ग में विधायक की गिरफ्तारी का विरोध (ETV Bharat)

दुर्ग/धमतरी/गरियाबंद/जांजगीर चांपा/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बाद एनएसयूआई ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने रविवार को जेल भरो आंदोलन किया. इस दौरान कई क्षेत्रों में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

धमतरी में एनएसयूआई का उग्र प्रदर्शन (ETV Bharat)

धमतरी में NSUI का उग्र प्रदर्शन: बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस के बाद अब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी खुद की गिरफ्तारी के लिए जेल की तरफ बढ़ रहे थे. प्ररदर्शनकरियो को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. इस बीच पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का मुक्की हुई. आखिर में कुल 63 लोगो ने अपनी गिरफ्तारी दी.

"धमतरी में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को जेल भरो आंदोलन किया. बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए रैली के माध्यम से जिला जेल के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया. राज्य सरकार द्वेष भावना से विधायक देवेंद्र यादव और अन्य समर्थित कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है." -राजा देवांगन, जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई

दुर्ग में विधायक की गिरफ्तारी का विरोध: 10 जून को हुई बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का लगातार कांगेस विरोध कर रही है. रविवार को विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन किया है. 500 से ज्यादा यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता सेक्टर 6 स्थित भिलाई नगर थाने पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक देवेंद्र यादव के पक्ष में ढाई सौ से ज्यादा यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारियां दी

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में रोष: इस बारे में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है, "पुलिस को बलौदाबाजार हिंसा में देवेंद्र यादव के खिलाफ कोई भी सबूत मिला है तो उसे बताना और दिखाना चाहिए, लेकिन पुलिस ने बिना सबूत बताए ही भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को जेल में बंद कर दिया है, जो कि अन्याय है."

"एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले ही जेल भरो आंदोलन की सूचना दे दी थी. रैली के माध्यम से सैंकड़ों कार्यकर्ता थाने पहुंचे और गिरफ्तारी दी."- सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी दुर्ग

गरियाबंद में एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन: गरियाबंद में भारी बारिश के बीच युवा कांग्रेसियों ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जेल भरो आंदोलन किया. सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से नारे लगाते हुए निकले. तिरंगा चौक के पहले पुलिस ने बैरिकेटिंग की थी. यहां कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई. इस बीच कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान जमकर नारेबाजी की. साथ ही विधायक के रिहाई की मांग की है.

गरियाबंद में एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन (ETV Bharat)

जांजगीर चांपा में देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध: जांजगीर चांपा में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने जेल भरो आंदोलन किया है. साथ ही नेता जी चौक से नारे बाजी करते हुए युवा कांग्रेसी कचहरी चौक पहुंचे. यहां पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग कर रखी थी. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई.

जांजगीर चांपा में एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन (ETV Bharat)

"युवा कांग्रेस के जेल भरो आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की खास तैयारी की है. कचहरी चौक में बैरिकेटिंग कर महिला और पुरुष पुलिस कर्मी को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया. युवा कांग्रेसियो को बैरिकेट पार करने से रोकते समय पुलिस के साथ झड़प भी हुआ, लेकिन पुलिस के आगे प्रदर्शनकारी कमजोर पड़ गए. पुलिस ने करीब 150 युवा कांग्रेसियों को अस्थाई जेल में रखा.": राजेंद्र जायसवाल, एएसपी

एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन: इस बारे में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रमौली शर्मा ने कहा कि, "भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार कांड में गिरफ्तार करने के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है.

मनेंद्रगढ़ कोतवाली का कांग्रेसियों ने किया घेराव: एमसीबी में रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यह घेराव जेल भरो आंदोलन के तहत किया गया, जिसमें कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने किया.

"कांग्रेस हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ती रही है और लड़ती रहेगी. जब देश गुलाम था, तब भी हमारी पार्टी ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था. हम देवेंद्र यादव की रिहाई के लिए संघर्ष करते रहेंगे." -गुलाब कमरो, पूर्व विधायक

एमसीबी में एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन (ETV Bharat)

"सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की कई इकाइयों को तैनात किया गया है. यदि आंदोलनकारियों द्वारा कोई भी ऐसा कृत्य किया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था भंग होती है, तो उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा. परिस्थिति के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा. पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है." -अशोक वाडेगांवकर, एएसपी, एमसीबी

बता दें कि पूरे प्रदेशभर में रविवार को युवा कांग्रेसियों ने विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जेल भरो आंदोलन किया. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को अस्थाई तौर पर जेल में बंद भी किया गया.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ समझौते को लेकर सवाल उठने पर कांग्रेस ने भाजपा से पूछे तीखे सवाल - Jammu Kashmir Assembly Elections
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का जिलास्तरीय प्रदर्शन, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध - District level Protest by Congress
बलौदाबाजार आगजनी केस, विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, पांच और आरोपी अरेस्ट - Balodabazar arson case
Last Updated : Aug 25, 2024, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.