ETV Bharat / state

चार साल से अधर में लटका वरुणावत टॉप पर प्रस्तावित ईको पार्क, स्वरोजगार के इच्छुक युवा हुए निराश - Eco Park on Varunavat Top - ECO PARK ON VARUNAVAT TOP

उत्तरकाशी जिले में वरुणावत टॉप पर यदि प्रस्तावित ईको पार्क को विकसित किया जाए तो यहां न सिर्फ पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि स्वरोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. बीते चार सालों से वरुणावत टॉप पर ईको पार्क का प्रस्ताव अधर में लटका है, जिससे यहां के लोग काफी मायूस हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 1:30 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित वरुणावत टॉप में प्रतिदिन पर्यटकों की आमद बढ़ती ही जा रही है, लेकिन यहां पर अभी तक प्रस्तावित ईको पार्क व अन्य सुविधाओं के लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग की ओर से कोई काम नहीं किया गया है. जबकि इस संबध में जनप्रतिनिधि कई बार शासन और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं.

वरुणावत टॉप स्थानीय पर्यटकों सहित देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वरुणावत टॉप से जहां जनपद मुख्यालय के नजदीक का पर्यटन स्थल है, वहीं यहां से उत्तरकाशी शहर सहित डुंडा और कुटेटी देवी की ऊंची-ऊंची बर्फीली पहाड़ियों का सुंदर दीदार होता है. वरुणावत टॉप पर प्रतिदिन स्थानीय सहित देश-विदेश के पर्यटक पहुंच रहे हैं.

ग्राम प्रधान संग्राली संदीप सेमवाल सहित हंसराज चौहान और देवेंद्र चौहान का कहना है कि वह लंबे समय से वरुणावत टॉप में धनौल्टी ईको पार्क की तर्ज पर पर्यटन को विकसित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. करीब चार वर्ष पहले उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से वन विभाग और पर्यटन विभाग ने यहां पर संयुक्त निरीक्षण कर ईको पार्क निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया था.

संदीप सेमवाल का कहना है कि वरुणावत टॉप को भी धनौल्टी ईको पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाए तो इससे न सिर्फ ग्रामीणों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा, बल्कि यहां इस क्षेत्र का भी विकास होगा. इसके साथ ही यहां पर पर्यटकों को टैंट सहित अन्य सुविधाएं भी मिल पाएंगी, जिससे यहां पर पर्यटन के साथ धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. क्योंकि यह पंचकोसी यात्रा मार्ग पर स्थित है.

वहीं इस बारे में उत्तरकाशी जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि वरुणावत टॉप में प्रस्तावित ईको पार्क के संबध में वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी. वहां पर पर्यटकों की अच्छी आमद को देखते हुए प्रयास किया जाएगा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए जल्द ही योजना को धरातल पर उतारा जाए.

पढ़ें--

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित वरुणावत टॉप में प्रतिदिन पर्यटकों की आमद बढ़ती ही जा रही है, लेकिन यहां पर अभी तक प्रस्तावित ईको पार्क व अन्य सुविधाओं के लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग की ओर से कोई काम नहीं किया गया है. जबकि इस संबध में जनप्रतिनिधि कई बार शासन और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं.

वरुणावत टॉप स्थानीय पर्यटकों सहित देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वरुणावत टॉप से जहां जनपद मुख्यालय के नजदीक का पर्यटन स्थल है, वहीं यहां से उत्तरकाशी शहर सहित डुंडा और कुटेटी देवी की ऊंची-ऊंची बर्फीली पहाड़ियों का सुंदर दीदार होता है. वरुणावत टॉप पर प्रतिदिन स्थानीय सहित देश-विदेश के पर्यटक पहुंच रहे हैं.

ग्राम प्रधान संग्राली संदीप सेमवाल सहित हंसराज चौहान और देवेंद्र चौहान का कहना है कि वह लंबे समय से वरुणावत टॉप में धनौल्टी ईको पार्क की तर्ज पर पर्यटन को विकसित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. करीब चार वर्ष पहले उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से वन विभाग और पर्यटन विभाग ने यहां पर संयुक्त निरीक्षण कर ईको पार्क निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया था.

संदीप सेमवाल का कहना है कि वरुणावत टॉप को भी धनौल्टी ईको पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाए तो इससे न सिर्फ ग्रामीणों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा, बल्कि यहां इस क्षेत्र का भी विकास होगा. इसके साथ ही यहां पर पर्यटकों को टैंट सहित अन्य सुविधाएं भी मिल पाएंगी, जिससे यहां पर पर्यटन के साथ धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. क्योंकि यह पंचकोसी यात्रा मार्ग पर स्थित है.

वहीं इस बारे में उत्तरकाशी जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि वरुणावत टॉप में प्रस्तावित ईको पार्क के संबध में वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी. वहां पर पर्यटकों की अच्छी आमद को देखते हुए प्रयास किया जाएगा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए जल्द ही योजना को धरातल पर उतारा जाए.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.