ETV Bharat / state

5000 का इनामी बदमाश राजू गुर्जर गिरफ्तार, लोडेड देशी तमंचा भी किया बरामद - देशी तमंचा बरामद

धौलपुर में बाड़ी सदर एवं डीएसटी टीम ने 5000 के इनामी बदमाश राजू गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लोडेड देशी तमंचा बरामद किया गया है.

prized miscreant arrested in Dholpur
इनामी बदमाश राजू गुर्जर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 7:00 PM IST

धौलपुर. बाड़ी सदर एवं डीएसटी टीम ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई कर 5000 के इनामी बदमाश राजू गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लोडेड देशी तमंचा भी बरामद किया है.

एडिशनल एसपी एडीएफ देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय एवं एसपी मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अमुक अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया मंगलवार को स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि 5000 का इनामी बदमाश राजू गुर्जर पुत्र पूरन गुर्जर निवासी धौंधे का पुरा अपने गांव से पैदल रेवई गांव की तरफ जा रहा है. सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. पुलिस टीम ने धौंधे के पुरा गांव पहुंचकर रास्ते में नाकाबंदी कर बदमाश राजू गुर्जर को दबोच लिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से लोडेड 315 बोर का देशी तमंचा भी बरामद किया है.

पढ़ें: 5000 का इनामी बदमाश रिटायर्ड फौजी पूरन त्यागी 30 साल बाद गिरफ्तार

एडिशनल एसपी ने बताया बदमाश के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, रंगदारी जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार शुदा बदमाश राजू गुर्जर कुख्यात अट्ठा गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आपराधिक अभियोग दर्ज किया है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में बड़ी वारदातें भी खुल सकती हैं.

धौलपुर. बाड़ी सदर एवं डीएसटी टीम ने मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई कर 5000 के इनामी बदमाश राजू गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लोडेड देशी तमंचा भी बरामद किया है.

एडिशनल एसपी एडीएफ देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय एवं एसपी मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अमुक अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया मंगलवार को स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को सूचना मिली कि 5000 का इनामी बदमाश राजू गुर्जर पुत्र पूरन गुर्जर निवासी धौंधे का पुरा अपने गांव से पैदल रेवई गांव की तरफ जा रहा है. सूचना पर बाड़ी सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. पुलिस टीम ने धौंधे के पुरा गांव पहुंचकर रास्ते में नाकाबंदी कर बदमाश राजू गुर्जर को दबोच लिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से लोडेड 315 बोर का देशी तमंचा भी बरामद किया है.

पढ़ें: 5000 का इनामी बदमाश रिटायर्ड फौजी पूरन त्यागी 30 साल बाद गिरफ्तार

एडिशनल एसपी ने बताया बदमाश के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, रंगदारी जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार शुदा बदमाश राजू गुर्जर कुख्यात अट्ठा गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आपराधिक अभियोग दर्ज किया है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में बड़ी वारदातें भी खुल सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.