कोरबा: लोकसभा चुनाव 2023 के तीसरे चरण में कोरबा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इस सीट पर जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरबा पहुंचे और चुनावी सभा की. शाह के दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के दौरे पर पहुंची हैं. चिरमिरी में प्रियंका गांधी ज्योत्सना महंत के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कोरबा लोकसभा सीट पर ज्योत्सना, सरोज की कांटे की टक्कर: कोरबा लोकसभा सीट इस समय कांग्रेस के पास है. यहां से सिटिंग एमपी ज्योत्सना महंत है. लोकसभा चुनाव 2024 में भी कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को ही मैदान में उतारा है. ज्योत्सना महंत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी है. ज्योत्सना की टक्कर भाजपा की सरोज पांडेय से हैं. सरोज पांडेय की गिनती छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेताओं में गिनी जाती हैं.
कोरबा लोकसभा सीट का चुनावी समीकरण: कोरबा लोकसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी. कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, कोरिया, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले आते हैं.इस क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, रामपुर, कोरबा, कटघोरा,पाली तानाखार और मरवाही सीट शामिल है. साल 2011 की जनगणना के अनुसार कोरबा की जनसंख्या 12,06,640 थी. कोरबा संसदीय क्षेत्र अपनी समृद्ध कोयला खदानों, जैसे दीपका क्षेत्र, कुसमुंडा क्षेत्र और गेवरा क्षेत्र के लिए जाना जाता है.