नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में शनिवार को एक निजी यूनिवर्सिटी की बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के समय बस में लगभग 50 छात्र-छात्राएं सवार थे. बस पलटने के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला. हादसे में साथ लगभग 10 छात्र-छात्राएं घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, शनिवार को बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत मित्रा गोल चक्कर के पास यह हादसा हुआ. थाना प्रभारी बीटा दो ने जानकारी देते हुए बताया कि मित्रा गोल चक्कर के पास शनिवार दोपहर में छात्रों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. यह बस गलगोटिया यूनिवर्सिटी से छात्रों को लेकर नॉलेज पार्क स्थित हॉस्टल जा रही थी. बस में 50 छात्र-छात्राएं सवार थे, जिनमें से दस छात्र घायल हो गए. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हॉस्टल भेज दिया गया है. सूचना के बाद पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा, जहां मामले की जांच शुरू की गई.
यह भी पढ़ें-बीच रोड पर कुर्सी लगाकर रील बनाना पड़ा महंगा, मोबाइल-बाइक जब्त, इंस्टाग्राम अकाउंट भी होगा डिलीट
इससे पहले आरवी नॉर्थलैंड इंस्टिट्यूट स्कूल बस के एक्सीडेंट की घटना सामने आई थी. इसमें वाहन चालक व तीन बच्चे बच्चे घायल हो गए थे. वहीं सूरजपुर थाना क्षेत्र में भी एक स्कूल वैन का भट्टा गोल चक्कर के पास एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में भी कई बच्चे घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: जर्जर हालत में लाडपुर गांव का बस स्टैंड, तपती धूप में यात्री खड़े होने को मजबूर