ETV Bharat / state

रायपुर में अस्पताल से कैदी फरार, बाइक सवार युवक ने पकड़ा, डबल मर्डर का है आरोपी - Prisoner escapes from Raipur

रायपुर में इलाज के दौरान अस्पताल से एक कैदी फरार हो गया. इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने कैदी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि कैदी दो हत्या के मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था.

Prisoner escapes from Raipur
रायपुर अस्पताल से फरार हुआ कैदी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 4, 2024, 7:27 PM IST

रायपुर: रायपुर के जिला अस्पताल में इलाज कराने गया कैदी मौका देखकर फरार हो गया. एक बाइक सवार शख्स ने कैदी को पकड़ लिया. ये पूरी वारदात आस-पास के क्षेत्र के सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि कैदी दो हत्या के आरोप में जेल में बंद था. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के सेंट्रल जेल का है. यहां एक कैदी को कुछ दिनों पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से इलाज करा रहे, कैदी गुरुवार की सुबह अस्पताल से फरार हो गया. हालांकि कुछ ही दूरी पर एक युवक ने अपनी तत्परता दिखाते हुए भाग रहे कैदी को पकड़ लिया. फरार हुए कैदी के बारे बताया गया है कि ये धमतरी के मगरलोड का रहने वाला है. कैदी का नाम महेश वर्मा है. ये 21 अप्रैल 2021 से अपने मां-बाप की हत्या के अपराध में रायपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. पिछले कुछ दिनों से उसका इलाज रायपुर के जिला अस्पताल में चल रहा था. इस बीच गुरुवार सुबह कैदी मौका पाकर अस्पताल से फरार हो गया था.

युवक ने बाइक दौड़ाकर शख्स को पकड़ा: इधर, कैदी के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकने में भी हड़कंप मच गया था. कैदी अस्पताल से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर पहुंचा ही था, तभी वहां से गुजर रहे एक शख्स ने कैदी को भागते हुए देखा और उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया. उस शख्स ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कैदी को फिर से जेल में बंद कर दिया.अब कैदी के फरार होने के मामले में पुलिस थाने में भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

जशपुर जेल से फरार कैदी अंबिकापुर में गिरफ्तार, पहचान छुपाने बना ट्रैक्टर ड्राइवर
बिलासपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार के खुलासे से हड़कंप, दो गुटों में खूनी झड़प पर हुआ ये एक्शन - Bilaspur Central Jail Gang War
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ के जेलों में 22 जनवरी का मनाया जाएगा रामोत्सव !

रायपुर: रायपुर के जिला अस्पताल में इलाज कराने गया कैदी मौका देखकर फरार हो गया. एक बाइक सवार शख्स ने कैदी को पकड़ लिया. ये पूरी वारदात आस-पास के क्षेत्र के सीसीटीवी में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि कैदी दो हत्या के आरोप में जेल में बंद था. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के सेंट्रल जेल का है. यहां एक कैदी को कुछ दिनों पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जेल प्रशासन की लापरवाही की वजह से इलाज करा रहे, कैदी गुरुवार की सुबह अस्पताल से फरार हो गया. हालांकि कुछ ही दूरी पर एक युवक ने अपनी तत्परता दिखाते हुए भाग रहे कैदी को पकड़ लिया. फरार हुए कैदी के बारे बताया गया है कि ये धमतरी के मगरलोड का रहने वाला है. कैदी का नाम महेश वर्मा है. ये 21 अप्रैल 2021 से अपने मां-बाप की हत्या के अपराध में रायपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था. पिछले कुछ दिनों से उसका इलाज रायपुर के जिला अस्पताल में चल रहा था. इस बीच गुरुवार सुबह कैदी मौका पाकर अस्पताल से फरार हो गया था.

युवक ने बाइक दौड़ाकर शख्स को पकड़ा: इधर, कैदी के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकने में भी हड़कंप मच गया था. कैदी अस्पताल से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर पहुंचा ही था, तभी वहां से गुजर रहे एक शख्स ने कैदी को भागते हुए देखा और उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया. उस शख्स ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कैदी को फिर से जेल में बंद कर दिया.अब कैदी के फरार होने के मामले में पुलिस थाने में भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

जशपुर जेल से फरार कैदी अंबिकापुर में गिरफ्तार, पहचान छुपाने बना ट्रैक्टर ड्राइवर
बिलासपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार के खुलासे से हड़कंप, दो गुटों में खूनी झड़प पर हुआ ये एक्शन - Bilaspur Central Jail Gang War
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ के जेलों में 22 जनवरी का मनाया जाएगा रामोत्सव !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.