ETV Bharat / state

चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव अचानक पहुंची महिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण - Principal Secretary Inspection - PRINCIPAL SECRETARY INSPECTION

चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ पदभार ग्रहण करते ही एक्टिव मोड में है. उन्होंने गुरुवार रात जयपुर शहर के दोनों प्रमुख महिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया. वे रात को कार्यालय से सीधे अस्पताल पहुंच गई और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया.

Principal Secretary Inspection
जयपुर के महिला चिकित्सालय का अवलोकन करती गायत्री राठौड़ (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 9:51 AM IST

जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने गुरुवार देर रात जनाना अस्पताल एवं सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने एवं पेशेंट फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए.

राठौड़ रात को अपने कार्यालय से रवाना होकर अचानक पहले जनाना अस्पताल और इसके बाद महिला चिकित्सालय पहुंची. उन्होंने वहां सामान्य वार्ड, आईसीयू, लेबर रूम, एनआईसीयू सहित विभिन्न इकाइयों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि रोगियों के उपचार में किसी तरह की कमी नहीं रहे. रात के समय भी अपनी पारी के अनुसार सीनियर डॉक्टर भी उपस्थित रहें. आपातकालीन स्थिति में आने वाले रोगियों को तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया जाए.

पढ़ें: अस्पताल हुआ पानी पानी, कैसे हो मरीजों का इलाज

महिला गार्डों को दें प्राथमिकता: राठौड़ ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में गार्ड लगाएं जाएं. महिला अस्पताल में यथा संभव महिला गार्ड लगाएं जाएं. अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर नजर रखी जाए. सभी संवेदनशील स्थानों पर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.

ये भी कहा: प्रमुख शासन सचिव ने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था में और सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि साफ सफाई की नियमित मॉनिटरिंग हो. महिला और पुरुष चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के अलग टॉयलेट की व्यवस्था की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों की एनर्जी ऑडिट भी किया जाना सुनिश्चित करें. अस्पतालों में समय समय पर विद्युत संचालित उपकरणों की मेंटीनेंस करवाया जाए. परिसर में बिजली के तार व्यवस्थित रूप से हों.राठौड़ ने महिला चिकित्सालय में आईसीयू की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने यहां चल रहे निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक एकेडमिक चिकित्सा शिक्षा डॉ रश्मि शर्मा भी उपस्थित रहीं.

जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने गुरुवार देर रात जनाना अस्पताल एवं सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने एवं पेशेंट फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए.

राठौड़ रात को अपने कार्यालय से रवाना होकर अचानक पहले जनाना अस्पताल और इसके बाद महिला चिकित्सालय पहुंची. उन्होंने वहां सामान्य वार्ड, आईसीयू, लेबर रूम, एनआईसीयू सहित विभिन्न इकाइयों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि रोगियों के उपचार में किसी तरह की कमी नहीं रहे. रात के समय भी अपनी पारी के अनुसार सीनियर डॉक्टर भी उपस्थित रहें. आपातकालीन स्थिति में आने वाले रोगियों को तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया जाए.

पढ़ें: अस्पताल हुआ पानी पानी, कैसे हो मरीजों का इलाज

महिला गार्डों को दें प्राथमिकता: राठौड़ ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में गार्ड लगाएं जाएं. महिला अस्पताल में यथा संभव महिला गार्ड लगाएं जाएं. अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर नजर रखी जाए. सभी संवेदनशील स्थानों पर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.

ये भी कहा: प्रमुख शासन सचिव ने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था में और सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि साफ सफाई की नियमित मॉनिटरिंग हो. महिला और पुरुष चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के अलग टॉयलेट की व्यवस्था की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों की एनर्जी ऑडिट भी किया जाना सुनिश्चित करें. अस्पतालों में समय समय पर विद्युत संचालित उपकरणों की मेंटीनेंस करवाया जाए. परिसर में बिजली के तार व्यवस्थित रूप से हों.राठौड़ ने महिला चिकित्सालय में आईसीयू की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने यहां चल रहे निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त निदेशक एकेडमिक चिकित्सा शिक्षा डॉ रश्मि शर्मा भी उपस्थित रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.