वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी शनिवार देर शाम वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके अलावा उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद अक्षयवट हनुमान मंदिर में भी दर्शन पूजन किया. इसके बाद वह दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में शामिल हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान के भी दर्शन किए. मंदिर के महंत ने उन्हें अंगवस्त्र और प्रसाद आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया. इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर उन्होंने पूरे विधि-विधान से मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया. पंकज मोदी लगभग एक घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहे. दशाश्वमेध घाट पर पूरे विधि विधान से पूजन पाठ हुआ.
साथ ही गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी द्वारा अंगवस्त्र रूद्राक्ष की माला व प्रसाद देकर स्वागत किया. पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी इससे पहले भी कई बार बनारस आए हैं. वह काशी के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होते हैं. वर्ष 2022 में भी पकंज मोदी वाराणसी गए थे.
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा की आरती रोज शाम के समय व सूर्यास्त के बाद की जाती है. गंगा की आरती वाराणसी, ऋषिकेश, प्रयागराज और चित्रकूट में भी होती है. गंगा आरती को लेकर माना जाता है कि इससे मन की हर नकारात्मक ऊर्जा निकल जाती है.