ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पहुंचेंगीं आबूरोड, ये रहेगा कार्यक्रम - President Draupadi Murmu

Draupadi Murmu Rajasthan visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को राजस्थान दौरे पर पहुंचीं हैं. राष्ट्रपति मुर्मू सिरोही के आबूरोड में चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राजस्थान दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राजस्थान दौरा (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Oct 3, 2024, 12:11 PM IST

आबूरोड में राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियां (ETV Bharat Sirohi)

सिरोही : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान दौरे पर हैं. जिले के आबूरोड में गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से प्रस्थान कर सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से शाम 5 बजे मानपुर हवाई पहुंचेंगी. यहां ब्रह्माकुमारीज के पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह सड़क मार्ग से ब्रह्माकुमारीज के शांतिवन, मान सरोवर परिसर पहुंचेंगी और रात्रि विश्राम करेंगीं. साथ ही संस्थान के मैनेजमेंट कमेटी मेंबर से मुलाकात करेंगीं.

समिट के संयोजक व कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से मिले निर्देशानुसार राष्ट्रपति के आगमन की सभी तैयारियां की जा रही हैं. हर बात का ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही दिल्ली से आए अधिकारियों और जिला प्रशासन के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की जा रही हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी मेहनत और क्षमता के साथ सहयोग कर रहे हैं.

पढ़ें. ब्रह्माकुमारीज संस्थान का वैश्विक शिखर सम्मेलन, देशभर से जुटेंगी हस्तियां, राष्ट्रपति करेंगी उद्धघाटन

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बुधवार को दिल्ली से आए वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने हैलीपेड से लेकर शांतिवन और मान सरोवर में एक-एक चीज को बारीकी से परखा. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारी सचिव डॉ. मृत्युंजय भाई से जानकारी ली. राष्ट्रपति 4 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे शांतिवन के डायमंड हाल में चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ करेंगीं. इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. 'आध्यात्मिकता द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज' विषय पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज को स्वच्छता और स्वस्थता का संदेश देना है. राष्ट्रपति बनने के बाद ब्रह्माकुमारीज में मुर्मू का यह दूसरा दौरा है.

पढे़ं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आएंगी उदयपुर, जानिए क्या है कार्यक्रम

शाम होते-होते छावनी में बदला शांतिवन : 3 अक्टूबर की शाम को राष्ट्रपति आबूरोड पहुंच जाएंगीं. इसे लेकर कार्यक्रम स्थल शांतिवन की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. बुधवार को शाम होते-होते शांतिवन परिसर छावनी में बदल गया. बाहर से आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को सुचारू संचालन के लिए शांतिवन में जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. वहीं, शाम को पुलिस की ओर से फाइनल रिहर्सल की गई.

हर व्यक्ति की होगी स्कैनिंग : राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान डायमंड हाल में आने वाले हर व्यक्ति की डिटेक्टर मशीन से स्कैनिंग और जांच की जाएगी. साथ ही परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड या अन्य परिचय आईडी दिखानी होगी. कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह का सामान और बैग आदि नहीं ले जा सकेंगे. हॉल के अंदर एक-एक चीज की टेस्टिंग की जा रही है. सभी के लिए एंट्री एक ही गेट से दी जाएगी. 4 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे के बाद डायमंड हाल में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा.

आबूरोड में राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियां (ETV Bharat Sirohi)

सिरोही : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान दौरे पर हैं. जिले के आबूरोड में गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह से प्रस्थान कर सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से शाम 5 बजे मानपुर हवाई पहुंचेंगी. यहां ब्रह्माकुमारीज के पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वह सड़क मार्ग से ब्रह्माकुमारीज के शांतिवन, मान सरोवर परिसर पहुंचेंगी और रात्रि विश्राम करेंगीं. साथ ही संस्थान के मैनेजमेंट कमेटी मेंबर से मुलाकात करेंगीं.

समिट के संयोजक व कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से मिले निर्देशानुसार राष्ट्रपति के आगमन की सभी तैयारियां की जा रही हैं. हर बात का ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही दिल्ली से आए अधिकारियों और जिला प्रशासन के सहयोग से सभी व्यवस्थाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की जा रही हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी मेहनत और क्षमता के साथ सहयोग कर रहे हैं.

पढ़ें. ब्रह्माकुमारीज संस्थान का वैश्विक शिखर सम्मेलन, देशभर से जुटेंगी हस्तियां, राष्ट्रपति करेंगी उद्धघाटन

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बुधवार को दिल्ली से आए वरिष्ठ अधिकारियों के दल ने व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने हैलीपेड से लेकर शांतिवन और मान सरोवर में एक-एक चीज को बारीकी से परखा. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारी सचिव डॉ. मृत्युंजय भाई से जानकारी ली. राष्ट्रपति 4 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे शांतिवन के डायमंड हाल में चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ करेंगीं. इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे. 'आध्यात्मिकता द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज' विषय पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज को स्वच्छता और स्वस्थता का संदेश देना है. राष्ट्रपति बनने के बाद ब्रह्माकुमारीज में मुर्मू का यह दूसरा दौरा है.

पढे़ं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आएंगी उदयपुर, जानिए क्या है कार्यक्रम

शाम होते-होते छावनी में बदला शांतिवन : 3 अक्टूबर की शाम को राष्ट्रपति आबूरोड पहुंच जाएंगीं. इसे लेकर कार्यक्रम स्थल शांतिवन की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. बुधवार को शाम होते-होते शांतिवन परिसर छावनी में बदल गया. बाहर से आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को सुचारू संचालन के लिए शांतिवन में जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. वहीं, शाम को पुलिस की ओर से फाइनल रिहर्सल की गई.

हर व्यक्ति की होगी स्कैनिंग : राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान डायमंड हाल में आने वाले हर व्यक्ति की डिटेक्टर मशीन से स्कैनिंग और जांच की जाएगी. साथ ही परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड या अन्य परिचय आईडी दिखानी होगी. कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह का सामान और बैग आदि नहीं ले जा सकेंगे. हॉल के अंदर एक-एक चीज की टेस्टिंग की जा रही है. सभी के लिए एंट्री एक ही गेट से दी जाएगी. 4 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे के बाद डायमंड हाल में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा.

Last Updated : Oct 3, 2024, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.