ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, आदि कैलाश में रहेंगे सीएम, BJP संगठन भी एक्टिव, देखें प्लान - International Yoga Day

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 6:44 PM IST

International Yoga Day, Yoga Day in Uttarakhand 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. उत्तराखंड में भी इसे लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं. सरकार ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी भी योग दिवस को लेकर एक्शन मोड में है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Etv Bharat)

देहरादून: भारत ने विश्व को योग के प्रति सजग किया है. यही वजह है पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऋषिकेश को इंटरनेशनल योगा कैपिटल के रूप में जाना जाता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में विशेष तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सरकार की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयुष विभाग ने समूचे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

21 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि कैलाश पार्वती कुंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रभारी मंत्री सभी जनपदों में योग कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे. विधायक अपने-अपने क्षेत्र में योग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी आयुष विभाग के डायरेक्टर व अपर सचिव विनय कुमार जोगदंडे ने दी है. उन्होंने कहा विभागीय अधिकारियों को भी जिला स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित करने की निर्देश दिए गए हैं.

भाजपा संगठन ने भी खास तैयारियां: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां आदि कैलाश पार्वती कुंड में योग करेंगे, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार हल्द्वानी में मौजूद रहेंगे. जिला अध्यक्ष जिलों में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि मंडल स्तर पर भी योग कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने बताया विश्व योग दिवस को पिछले 10 वर्षों से मनाया जा रहा है. संगठन स्तर पर इसे वृहद रूप दिया जा रहा है। जिससे देश और दुनिया में योग को एक नई पहचान मिली है.

पढ़ें- Yog Divas: 75 आइकॉनिक जगहों में उत्तराखंड के ये तीन हेरिटेज साइट चयनित, केंद्रीय मंत्री करेंगे योग

देहरादून: भारत ने विश्व को योग के प्रति सजग किया है. यही वजह है पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऋषिकेश को इंटरनेशनल योगा कैपिटल के रूप में जाना जाता है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड में विशेष तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सरकार की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयुष विभाग ने समूचे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

21 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि कैलाश पार्वती कुंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रभारी मंत्री सभी जनपदों में योग कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे. विधायक अपने-अपने क्षेत्र में योग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी आयुष विभाग के डायरेक्टर व अपर सचिव विनय कुमार जोगदंडे ने दी है. उन्होंने कहा विभागीय अधिकारियों को भी जिला स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित करने की निर्देश दिए गए हैं.

भाजपा संगठन ने भी खास तैयारियां: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां आदि कैलाश पार्वती कुंड में योग करेंगे, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बूथ पर कार्यकर्ताओं के साथ योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार हल्द्वानी में मौजूद रहेंगे. जिला अध्यक्ष जिलों में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि मंडल स्तर पर भी योग कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने बताया विश्व योग दिवस को पिछले 10 वर्षों से मनाया जा रहा है. संगठन स्तर पर इसे वृहद रूप दिया जा रहा है। जिससे देश और दुनिया में योग को एक नई पहचान मिली है.

पढ़ें- Yog Divas: 75 आइकॉनिक जगहों में उत्तराखंड के ये तीन हेरिटेज साइट चयनित, केंद्रीय मंत्री करेंगे योग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.