ETV Bharat / state

बस्तर दशहरा की तैयारियां शुरु, रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने गया ग्रामीण घायल - Preparations for Bastar Dussehra

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. मां के लिए विशालकाय रथ के निर्माण का काम भी शुरु हो चुका है. जगदलपुर में रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने गए ग्रामीण के साथ हादसा भी पेश आया है. लकड़ी काटने के दौरान हुए हादसे में ग्रामीण का पैर टूट गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी मदद और हाल चाल के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है.

VILLAGER INJURED WHILE CUTTING WOOD
बस्तर जिला प्रशासन से मदद की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2024, 12:05 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 12:46 PM IST

जगदलपुर: बस्तर दशहरे के लिए हर साल नया रथ तैयार किया जाता है. इस साल भी रथ बनाने की तैयारी चल रही है. रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने गया ग्रामीण हादसे का शिकार हो गया. हादसे में ग्रामीण के पैर में गंभीर चोटे आई हैं. घायल ग्रामीण को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ग्रामीण का कहना है कि उससे मिलने के लिए अबतक जिला प्रशासन को कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. दशहरा समिति के सदस्य भी उसका हाल चाल लेने नहीं आए. घायल ग्रामीण का कहना है कि मुश्किल की घड़ी में उसे मदद की दरकार है.

बस्तर जिला प्रशासन से मदद की मांग: घायल ग्रामीण पंचम निषाद का कहना है कि वो अपने साथियों के साथ दरभा के जंगल में लकड़ी काटने गया था. रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने के दौरान पेड़ का एक हिस्सा उसके पैरों पर गिर गया. हादसे में उसे गंभीर चोटे आई. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर की हड्डी टूट गई है. डॉक्टर ने ग्रामीण के पैर का ऑपरेशन भी कर दिया. पंचम का कहना है कि मुश्किल की इस घड़ी में उसकी मदद के लिए कोई भी अधिकारी और बस्तर दशहरा समिति के लोग सामने नहीं आए.

लकड़ी काटने गया ग्रामीण घायल (ETV Bharat)

मेरे पैर का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया है. हम लकड़ी काटने गए तभी ये हादसा हो गया. तहसीलदार या कोई भी अधिकारी मदद के लिए नहीं आए. दशहरा समिति से जुड़े लोगों ने भी मदद नहीं की है.: पंचम निषाद, घायल ग्रामीण

मेरे भाई के पैरों पर भारी लकड़ी गिर गया. एंबुलेंस की मदद से हम लोग अस्पताल लेकर आए. आठ दिनों से कोई भी हमारा हाल लेने नहीं आया.: मेघनाथ निषाद, परिजन

हादसे पर बस्तर कलेक्टर का बयान: ग्रामीण के साथ हुए हादसे पर बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने कहा कि घटना कैसे हुई इसकी जांच कराई जाएगी. अस्पताल में ग्रामीण की क्या हालत है इसका भी संज्ञान लिया जाएगा. जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. डेरी गढ़ई की रस्म के बाद रथ निर्माण का काम शुरु हो जाता है. रथ के निर्माण के लिए जंगल से लकड़ी लाई जाती है. लकड़ी लाने के लिए हर साल अलग अलग गांव के हजारों ग्रामीण जंगल पहुंचते हैं. पारंपरिक औजारों की मदद से लकड़ी काटी जाती है और सिरहसार भवन तक लाया जाता है.

बस्तर दशहरा की दूसरी रस्म, जानिए क्यों डेरी गढ़ई के बिना नहीं बनता रथ - Deri Gadai Rasm
बस्तर दशहरा पर सीएम विष्णुदेव साय ने की महत्वपूर्ण बैठक, रायपुर में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस - CM Vishnudeo Sai
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे का धूमधाम से शुभारंभ, निभाई गई पाठजात्रा रस्म, इस बार 77 दिनों तक चलेगा यह पर्व - Bastar Dussehra 2024

जगदलपुर: बस्तर दशहरे के लिए हर साल नया रथ तैयार किया जाता है. इस साल भी रथ बनाने की तैयारी चल रही है. रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने गया ग्रामीण हादसे का शिकार हो गया. हादसे में ग्रामीण के पैर में गंभीर चोटे आई हैं. घायल ग्रामीण को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल ग्रामीण का कहना है कि उससे मिलने के लिए अबतक जिला प्रशासन को कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. दशहरा समिति के सदस्य भी उसका हाल चाल लेने नहीं आए. घायल ग्रामीण का कहना है कि मुश्किल की घड़ी में उसे मदद की दरकार है.

बस्तर जिला प्रशासन से मदद की मांग: घायल ग्रामीण पंचम निषाद का कहना है कि वो अपने साथियों के साथ दरभा के जंगल में लकड़ी काटने गया था. रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने के दौरान पेड़ का एक हिस्सा उसके पैरों पर गिर गया. हादसे में उसे गंभीर चोटे आई. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर की हड्डी टूट गई है. डॉक्टर ने ग्रामीण के पैर का ऑपरेशन भी कर दिया. पंचम का कहना है कि मुश्किल की इस घड़ी में उसकी मदद के लिए कोई भी अधिकारी और बस्तर दशहरा समिति के लोग सामने नहीं आए.

लकड़ी काटने गया ग्रामीण घायल (ETV Bharat)

मेरे पैर का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया है. हम लकड़ी काटने गए तभी ये हादसा हो गया. तहसीलदार या कोई भी अधिकारी मदद के लिए नहीं आए. दशहरा समिति से जुड़े लोगों ने भी मदद नहीं की है.: पंचम निषाद, घायल ग्रामीण

मेरे भाई के पैरों पर भारी लकड़ी गिर गया. एंबुलेंस की मदद से हम लोग अस्पताल लेकर आए. आठ दिनों से कोई भी हमारा हाल लेने नहीं आया.: मेघनाथ निषाद, परिजन

हादसे पर बस्तर कलेक्टर का बयान: ग्रामीण के साथ हुए हादसे पर बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने कहा कि घटना कैसे हुई इसकी जांच कराई जाएगी. अस्पताल में ग्रामीण की क्या हालत है इसका भी संज्ञान लिया जाएगा. जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. डेरी गढ़ई की रस्म के बाद रथ निर्माण का काम शुरु हो जाता है. रथ के निर्माण के लिए जंगल से लकड़ी लाई जाती है. लकड़ी लाने के लिए हर साल अलग अलग गांव के हजारों ग्रामीण जंगल पहुंचते हैं. पारंपरिक औजारों की मदद से लकड़ी काटी जाती है और सिरहसार भवन तक लाया जाता है.

बस्तर दशहरा की दूसरी रस्म, जानिए क्यों डेरी गढ़ई के बिना नहीं बनता रथ - Deri Gadai Rasm
बस्तर दशहरा पर सीएम विष्णुदेव साय ने की महत्वपूर्ण बैठक, रायपुर में कलेक्टर पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस - CM Vishnudeo Sai
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे का धूमधाम से शुभारंभ, निभाई गई पाठजात्रा रस्म, इस बार 77 दिनों तक चलेगा यह पर्व - Bastar Dussehra 2024
Last Updated : Sep 29, 2024, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.