ETV Bharat / state

दिल्ली से मुरादाबाद तक दो अतिरिक्त रेल लाइन बिछाने के लिए तैयारी शुरू, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत - Delhi to Moradabad additional railway lines - DELHI TO MORADABAD ADDITIONAL RAILWAY LINES

Delhi to Moradabad additional railway lines: राजधानी से रोजाना सैंकड़ों ट्रेन रवाना होतीं है, लेकिन कई बार ट्रैक कम होने के चलते ट्रेन लेट होती हैं. इसे देखते हुए दिल्ली से मुरादाबाद तक दो अतिरिक्त रेलवे लाइन बिछाने के लिए तैयारी की जा रही है.

मुरादाबाद तक दो अतिरिक्त रेल लाइन
मुरादाबाद तक दो अतिरिक्त रेल लाइन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 9, 2024, 2:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली से मुरादाबाद रूट पर नियमित करीब 200 ट्रेनें चलती हैं. वहीं गाजियाबाद से मुरादाबाद तक अभी सिर्फ दो ही रूट हैं. अब रेलवे की ओर से दो अतिरिक्त रेल रूट बनाने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रेलवे ट्रैक बिछाने से न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि लाखों यात्रियों का समय भी बचेगा. इसके अलावा ट्रेनों का संचालन भी समय से हो सकेगा.

दरअसल, नई दिल्ली से गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली के गाजियाबाद रूट से दिल्ली से ट्रेनें जाती हैं. लेकिन गाजियाबाद से मुरादाबाद तक सिर्फ दो ट्रैक हैं. इस रेल रूट पर रोजाना करीब 200 ट्रेनों का संचालन होता है. यहां दिल्ली से मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ रूट पर जाने वाली ट्रेनें चलती हैं. इतना ही नहीं मुरादाबाद से ही उत्तराखंड व जम्मू के लिए भी ट्रेनें जाती हैं. इसके अलावा काठगोदाम और रानीखेत के लिए भी ट्रेनें इस रूट से चलती हैं. आने वाले समय में इस रूट पर हाईस्पीड ट्रेन भी चलाने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो ने किया कोंकण रेलवे के साथ समझौता, साथ मिलकर करेंगे काम

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन तक दो अतिरिक्त रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे. लगातार बढ़ती ट्रेनों व यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. ट्रेनों की संख्या बढ़ने से अक्सर लाइन क्लीयर नहीं रहती है. ऐसे में कई बार घंटों तक ट्रेनें आउटर पर रुकी रहती हैं. इससे यात्री समय पर गंतव्य पर नहीं पहुंच पाते हैं. आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यह समस्या और बढ़ सकती है. ऐसे में मुरादाबाद तक दो अतिरिक्त रेल लाइन बिछाए जाने से इन समस्याओं से निजात मिल सकेगा. बता दें कि गाजियाबाद से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बीच की कुल दूरी करीब 141 किलोमीटर है. दोनों स्टेशनों के बीच दो अतिरिक्त रेलवे ट्रैक बिछाए जाने के बाद यह दूरी करीब डेढ़ घंटे में तय हो सकेगी, जो फिलहाल दो से ढाई घंटे तय की जाती है.

यह भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप सुविधा के लिए 30 मिनट तक फ्री पार्किंग, अभी तक सिर्फ 8 मिनट की थी सुविधा

नई दिल्ली: दिल्ली से मुरादाबाद रूट पर नियमित करीब 200 ट्रेनें चलती हैं. वहीं गाजियाबाद से मुरादाबाद तक अभी सिर्फ दो ही रूट हैं. अब रेलवे की ओर से दो अतिरिक्त रेल रूट बनाने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रेलवे ट्रैक बिछाने से न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि लाखों यात्रियों का समय भी बचेगा. इसके अलावा ट्रेनों का संचालन भी समय से हो सकेगा.

दरअसल, नई दिल्ली से गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली के गाजियाबाद रूट से दिल्ली से ट्रेनें जाती हैं. लेकिन गाजियाबाद से मुरादाबाद तक सिर्फ दो ट्रैक हैं. इस रेल रूट पर रोजाना करीब 200 ट्रेनों का संचालन होता है. यहां दिल्ली से मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ रूट पर जाने वाली ट्रेनें चलती हैं. इतना ही नहीं मुरादाबाद से ही उत्तराखंड व जम्मू के लिए भी ट्रेनें जाती हैं. इसके अलावा काठगोदाम और रानीखेत के लिए भी ट्रेनें इस रूट से चलती हैं. आने वाले समय में इस रूट पर हाईस्पीड ट्रेन भी चलाने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो ने किया कोंकण रेलवे के साथ समझौता, साथ मिलकर करेंगे काम

रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन तक दो अतिरिक्त रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे. लगातार बढ़ती ट्रेनों व यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. ट्रेनों की संख्या बढ़ने से अक्सर लाइन क्लीयर नहीं रहती है. ऐसे में कई बार घंटों तक ट्रेनें आउटर पर रुकी रहती हैं. इससे यात्री समय पर गंतव्य पर नहीं पहुंच पाते हैं. आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यह समस्या और बढ़ सकती है. ऐसे में मुरादाबाद तक दो अतिरिक्त रेल लाइन बिछाए जाने से इन समस्याओं से निजात मिल सकेगा. बता दें कि गाजियाबाद से मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बीच की कुल दूरी करीब 141 किलोमीटर है. दोनों स्टेशनों के बीच दो अतिरिक्त रेलवे ट्रैक बिछाए जाने के बाद यह दूरी करीब डेढ़ घंटे में तय हो सकेगी, जो फिलहाल दो से ढाई घंटे तय की जाती है.

यह भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप सुविधा के लिए 30 मिनट तक फ्री पार्किंग, अभी तक सिर्फ 8 मिनट की थी सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.