ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में महिला दिवस की तैयारी जारों पर, आठ मार्च को 300 महिलाएं लाल साड़ी पहनकर लगाएंगी दौड़ - चंडीगढ़

preparation for women's day: वीमेंड डे की तैयारी चंडीगढ़ में शुरू हो गयी है. इसकी शुरुआत महिलाओं के जुंबा डांस से हुई. पचास महिलाओं ने साड़ी में जुंबा डांस कर के फिटनेस का संदेश दिया. आठ मार्च को महिला दिवस के दिन तीन सौ महिलाएं लाल साड़ी पहन कर दौड़ेगीं.

preparation for womens day
चंडीगढ़ में पहली बार साड़ी में जुंबा डांस
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 4, 2024, 11:48 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 11:56 AM IST

चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में विशेष आयोजन किया जाता रहा है. चंडीगढ़ का दी रन क्लब महिला दिवस के मौके पर पिछले सात साल से महिलाओं की फिटनेस को लेकर संदेश देता रहा है. इस साल भी चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में पचास महिलाओं ने लाल साड़ी में जुंबा डांस कर के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी का आगाज कर दिया है.

साड़ी में जुंबा डांस: 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर चंडीगढ़ की महिलाएं हर साल एक नई सोच के साथ धूम धाम से मनाती हैं. आज से तीन दिन के बाद यानि आठ मार्च को महिला दिवस है, लेकिन इसके पहले से चंडीगढ़ की महिलाओं में उत्साह का माहौल है. पहली बार साड़ी पहन कर 50 महिलाओं ने जुंबा डांस करते हुए शहर की सभी महिलाओं को फिटनेस का संदेश दिया. इसका आयोजन दी रन क्लब ने किया. क्लब पिछले सात साल से महिलाओं की फिटनेस को लेकर काम कर रहा है.

जुंबा की खासियत: दी रन क्लब की फांउडर पवीला बाली ने बताया कि "जुंबा एक ऐसी फिजिकल एक्टिविटी है जो आपके वजन को कम करने में मदद कर सकता है. जुम्बा सबसे मजेदार एक्सरसाइज में से एक है जो वजन कम करने की कोशिश में मददगार साबित हो सकता है. इसीलिए इस बार हमारी कोशिश है कि जो महिलाएं रन का हिस्सा नहीं बन सकती है, वह भी शरीर की फिटनेस पर ध्यान दें और सेहतमंद भारत बनाएं. यदि गृहिणी फिटनेस पर ध्यान देंगी तो सारा परिवार ही स्वस्थ रहेगा".

लाल साड़ी में महिलाओं की दौड़: दी रन क्लब की फांउडर पवीला बाली के अनुसार महिलाओं में फिटनेस का संदेश देने के लिए आठ मार्च को वुमेन डे के मौके पर तीन सौ महिलाएं लाल साड़ी पहन कर दौड़ लगाएंगी. दौड़ की शुरुआत सुबह साढ़े पांच चंडीगढ़ क्लब से होगी जो हाईकोर्ट तक जाएगी.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल 2024: बच्चों ने खेल-खेल में सीखा गणित, दमकल विभाग ने भी लगाई प्रदर्शनी

ये भी पढ़ें: Rural Urban Heritage Festival: चंडीगढ़ में दस दिनों तक जीवंत होंगे लोकरंग, जाने माने कलाकारों की होगी प्रस्तुति

चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में विशेष आयोजन किया जाता रहा है. चंडीगढ़ का दी रन क्लब महिला दिवस के मौके पर पिछले सात साल से महिलाओं की फिटनेस को लेकर संदेश देता रहा है. इस साल भी चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में पचास महिलाओं ने लाल साड़ी में जुंबा डांस कर के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी का आगाज कर दिया है.

साड़ी में जुंबा डांस: 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर चंडीगढ़ की महिलाएं हर साल एक नई सोच के साथ धूम धाम से मनाती हैं. आज से तीन दिन के बाद यानि आठ मार्च को महिला दिवस है, लेकिन इसके पहले से चंडीगढ़ की महिलाओं में उत्साह का माहौल है. पहली बार साड़ी पहन कर 50 महिलाओं ने जुंबा डांस करते हुए शहर की सभी महिलाओं को फिटनेस का संदेश दिया. इसका आयोजन दी रन क्लब ने किया. क्लब पिछले सात साल से महिलाओं की फिटनेस को लेकर काम कर रहा है.

जुंबा की खासियत: दी रन क्लब की फांउडर पवीला बाली ने बताया कि "जुंबा एक ऐसी फिजिकल एक्टिविटी है जो आपके वजन को कम करने में मदद कर सकता है. जुम्बा सबसे मजेदार एक्सरसाइज में से एक है जो वजन कम करने की कोशिश में मददगार साबित हो सकता है. इसीलिए इस बार हमारी कोशिश है कि जो महिलाएं रन का हिस्सा नहीं बन सकती है, वह भी शरीर की फिटनेस पर ध्यान दें और सेहतमंद भारत बनाएं. यदि गृहिणी फिटनेस पर ध्यान देंगी तो सारा परिवार ही स्वस्थ रहेगा".

लाल साड़ी में महिलाओं की दौड़: दी रन क्लब की फांउडर पवीला बाली के अनुसार महिलाओं में फिटनेस का संदेश देने के लिए आठ मार्च को वुमेन डे के मौके पर तीन सौ महिलाएं लाल साड़ी पहन कर दौड़ लगाएंगी. दौड़ की शुरुआत सुबह साढ़े पांच चंडीगढ़ क्लब से होगी जो हाईकोर्ट तक जाएगी.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ रोज फेस्टिवल 2024: बच्चों ने खेल-खेल में सीखा गणित, दमकल विभाग ने भी लगाई प्रदर्शनी

ये भी पढ़ें: Rural Urban Heritage Festival: चंडीगढ़ में दस दिनों तक जीवंत होंगे लोकरंग, जाने माने कलाकारों की होगी प्रस्तुति

Last Updated : Mar 4, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.