ETV Bharat / state

गैरसैंण में 195.13 लाख रुपये से होंगे विकास कार्य, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने किया शिलान्यास

abinet Minister Prem Chand Agarwal गैरसैंण में आज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 195.13 लाख रुपये की विकास योजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास किया है. इसी बीच उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 14, 2024, 8:10 PM IST

गैरसैंण: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से गैरसैंण की 195.13 लाख रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है. साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत एमआरएम सेंटर, पहुंच मार्ग निर्माण और पंचम राज्य वित्त आयोग अंतर्गत नगर पंचायत गैरसैंण क्षेत्र के लिए 18 वाट सोलर लाइट योजना का शिलान्यास किया है.

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम मोदी की सराहना: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छूते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है. सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, आस्था के सम्मान और आजीविका के क्षेत्र में दुनिया भारत का दर्शन कर रही है. दुनिया में भारत शक्तिशाली देश के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है और देश के साथ-साथ उत्तराखंड डबल इंजन की सरकार में दोगनी गति से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के लोगों की उत्तराखंड को लेकर धारणा बदल रही है.

भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ करती है काम: प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार नौजवानों के लिये रोजगार के अवसर सभी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ा रही है. नागरिक सुविधाओं, गरीब कल्याण योजनाओं और किसानों की समस्याओं को लेकर योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें-

गैरसैंण: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से गैरसैंण की 195.13 लाख रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है. साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत एमआरएम सेंटर, पहुंच मार्ग निर्माण और पंचम राज्य वित्त आयोग अंतर्गत नगर पंचायत गैरसैंण क्षेत्र के लिए 18 वाट सोलर लाइट योजना का शिलान्यास किया है.

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम मोदी की सराहना: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों को छूते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है. सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, आस्था के सम्मान और आजीविका के क्षेत्र में दुनिया भारत का दर्शन कर रही है. दुनिया में भारत शक्तिशाली देश के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है और देश के साथ-साथ उत्तराखंड डबल इंजन की सरकार में दोगनी गति से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के लोगों की उत्तराखंड को लेकर धारणा बदल रही है.

भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ करती है काम: प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार नौजवानों के लिये रोजगार के अवसर सभी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ा रही है. नागरिक सुविधाओं, गरीब कल्याण योजनाओं और किसानों की समस्याओं को लेकर योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.